छेड़छाड़ से तंग 11वीं की छात्रा ने जहर खाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा लड़के का नाम

मध्य प्रदेश के सीधी में छेड़छाड़ से परेशान होकर 11वीं की छात्रा जहर खा लिया। छात्रा ने रीवा के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पीड़िता ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें उसने आरोपियों के नाम लिखे हैं।

author-image
Vikram Jain
New Update
Saddened by molestation school girl commits suicide

सांकेतिक फोटो

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के सीधी में एक 11वीं क्लास की छात्रा ने छेड़छाड़ से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पीड़िता ने मौत को गले लगाने से पहले सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने मोहित नाम के लड़के और उसकी मां को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात लिखी है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जाने पूरा मामला

पूरा मामला चुरहट थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां 11वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा ने छेड़छाड़ से तंग आकर 21 फरवरी को जहर खा लिया था। जिसे गंभीर हालत में रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां इलाज के दौरान छात्रा ने गुरुवार को दम तोड़ दिया। अब मामले में रीवा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला सीधी की चुरहट थाना पुलिस को भेजा है।

ये खबर भी पढ़ें...

परेशान कर रहा था पड़ोसी युवक, पोस्ट की वीडियो तो नाबालिग ने किया सुसाइड

पीड़िता ने लिखा सुसाइड नोट

पीड़िता ने जान देने से पहले सुसाइड नोट भी छोड़ा। जिसमें उसने मौत के लिए मोहित और उसकी मां को जिम्मेदार ठहराया है। सुसाइड नोट में पीड़िता ने लिखा कि है पापा मोहित को और उसकी मां को नहीं छोड़ना। उसी की वजह से सब हुआ है, पापा।

ये खबर भी पढ़ें...

MP की महिला ने लगाए गंभीर आरोप, आसाराम बापू के सेवादारों ने की थी छेड़छाड़

पुलिस से शिकायत, लेकिन दबाव में किया समझौता

मामले में पीड़िता के पिता का आरोप लगाया है कि गांव में रहने वाला मोहित नाम का युवक बेटी को कई दिनों से परेशान कर रहा था। इसको लेकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन दबंगों के दबाव में आकर मामले में समझौता करना पड़ा था। मामले में राजीनामा हुआ था। बताया जा रहा है कि पीड़िता के पिता प्रयागराज महाकुंभ गए हुए थे, तब मोहित ने छात्रा से छेड़छाड़ की थी। साथ ही उसकी मां ने भी बुरा बर्ताव किया था। इससे आहत होकर पीड़िता ने जहर खाकर जान दे दी।

ये खबर भी पढ़ें...

कैंसर पीड़ित ने की खुदकुशी, अंतिम इच्छा में लिखा- नहीं करना मृत्यु भोज

मामले की जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम किया है। अस्पताल चौकी पुलिस के अनुसार, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। नाबालिग के शव को पीएम के लिए भेजा गया है। अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला चुरहट थाने में भेजा है। जहां से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें...

छिंदवाड़ा में पटवारी ने घर में लगाई फांसी, मचा हड़कंप, पत्नी से चल रहा था विवाद!

छात्रा से छेड़छाड़ मध्य प्रदेश सुसाइड नोट सीधी न्यूज एमपी न्यूज एक छात्रा ने किया सुसाइड रीवा न्यूज