मध्य प्रदेश के गुना में पड़ोसी युवक से तंग आकर एक नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटी की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा भड़क गया। परिवार को लोगों ने शव को हनुमान चौराहे पर रखकर जाम लगा दिया और विरोध प्रदर्शन किया। मामले में आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। आरोप लगाया कि पड़ोसी युवक बेटी को तंग कर रहा था जिससे परेशान होकर नाबालिग ने यह कदम उठाया है। मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मामला शांत कराया और नाबालिग के पिता के बयान दर्ज किए। कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए।
जानें पूरा मामला
पूरा मामला कैंट थाना क्षेत्र के कुशमौदा का है। नाबालिग के परिवार का आरोप है कि 19 वर्षीय सूरज कुशवाह पिता दौलतराम कुशवाह उनकी नाबालिग बेटी को अश्लील मैसेज भेज रहा था। उसके पास लड़की के साथ वाले फोटो और वीडियो थे। जिसे युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इसके बाद से नाबालिग परेशान रहने लगी थी।
ये खबर भी पढ़ें..
रोजाना 40 नाबालिग अपराध की शिकार,रेप,अपहरण, मारपीट के सबसे ज्यादा केस
चौराहे पर ही लिए गए परिवार के बयान
मामले की सूचना मिलते ही तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा, सीएसपी भरत नौटिया, कैंट थाना प्रभारी अनूप भार्गव और कोतवाली टीआई ब्रजमोहन भदौरिया चौराहे परिजनों के पास पहुंचे। यहां पुलिस ने एक सेंटर पर बैठकर मृतक लड़की के पिता के बयान दर्ज किए। इसके बाद पुलिस ने परिवार को मामले में कार्रवाई के आश्वासन दिया। फिर परिवार के लोग माने और शव को अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए।
ये खबर भी पढ़ें..
HC ने नाबालिग रेप पीड़िता के नवजात की कस्टडी नाना-नानी को सौंपी
घर पहुंचा तो पता चला बेटी ने लगाई फांसी
नाबालिग के पिता ने अनुसार वह मंगलवार रात को वह खेत में थे, इस दौरान घर से फोन आया कि बेटी की तबीयत खराब गई है, जल्दी घर पहुंचो, घर पहुंचा तो पता चला कि नाबालिग बेटी ने आत्महत्या कर ली है। बेटी ने कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाई।
बताया जा रहा है कि मृतक लड़की के परिवार ने कुछ दिन पहले पड़ोसी युवक के परिजनों से युवक को समझाइश देने के लिए कहा था। साथ ही लड़की से दूर रहने के लिए कहा था। आरोपी के पास नाबालिग लड़की की सोशल मीडिया आईडी थी। उसी पर उसने दोनों के फोटो पोस्ट की थीं।
ये खबर भी पढ़ें..
हाई कोर्ट की चिंता: नाबालिगों के लिव-इन बने बड़ी चुनौती
आरोपी युवक फरार, केस दर्ज
मामले में कैंट थाना प्रभारी अनूप भार्गव का कहना है कि मामले में आरोपी सूरज कुशवाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी के खिलाफ नाबालिग को आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। युवक घटना के बाद से फरार है।
फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।
ये खबर भी पढ़ें..
इंदौर में 6 साल की बच्ची के दुष्कर्मी को तीन बार फांसी की सजा, कोर्ट ने सुनाया फैसला