मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक पटवारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। करवडोल पंचायत में पदस्थ पटवारी तरुण उईके का शव अमरवाड़ा में किराए के घर में फंदे से लटका मिला। पटवारी के सुसाइड की खबर लगते ही प्रशासन अधिकारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस, SDM समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और पटवारी के शव को फंदे से उतारा गया। पुलिस ने पंचनामा तैयार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के मुताबिक, सुसाइड का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।
जानें पूरा मामला
दरअसल, पटवारी तरुण उईके करवडोल पंचायत में पदस्थ थे, वह अमरवाड़ा के वार्ड नंबर 14 में किराए के घर में रहते थे। पटवारी उईके सुरलाखापा के मूल निवासी थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार (21 फरवरी) की सुबह 10 बजे कुछ किसान पटवारी से मिलने के लिए पहुंचे थे। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद जब पटवारी ने दरवाजा नहीं खोला तो किसानों ने पड़ोसियों से संपर्क किया। इसके बाद पड़ोसियों ने घर में झांककर देखा तो पटवारी तरुण उइके का शव फांसी के फंदे से लटक हुआ था। इसके बाद पड़ोसियों ने तुरंत घटना की सूचना उनके परिजनों और दोस्तों को दी।
ये खबर भी पढ़ें..
सिंगरौली में आर्केस्ट्रा डांसर के साथ गैंगरेप, 6 आरोपी गिरफ्तार
पटवारी की आत्महत्या से मचा हड़कंप
पटवारी की आत्महत्या की खबर लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही अमरवाड़ा एसडीएम हेमकरण धुर्वे, तहसीलदार राजेश मरावी, एसडीओपी रविंद्र मिश्रा, नगर निरीक्षक राजेंद्र धुर्वे पुलिस टीम के घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की। इसके बाद शव को फंदे से उतारकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
ये खबर भी पढ़ें..
इंजीनियर की रहस्यमयी मौत : 12 दिन बाद उसकी शादी के दिन घर आया शव, पत्नी को बताई थी परेशानी
पत्नी से था विवाद, मायके में रह रही थी
जानकारी के मुताबिक पारिवारिक विवाद के चलते पटवारी तरुण उइके ने यह आत्मघाती कदम उठाया है। तरुण उइके की पत्नी वैजयंती कुछ महीनों से मायके में ही रह रही थी। पति पत्नी में आए दिन झगड़े होते रहते थे। एसडीओपी रविंद्र मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों को लेकर जांच कर रही है।
ये खबर भी पढ़ें..
सरकारी अस्पताल में डिलीवरी में बड़ी लापरवाही, डॉक्टरों ने महिला के पेट से छोड़ा कपड़ा
MP में कॉलेज प्रशासन की शह पर एग्जाम में खुलेआम नकल, पैसों की वसूली कर छात्रों को खुली छूट