मध्य प्रदेश के कटनी जिले से 12 दिन पहले लापता हुए इंजीनियर शुभम तिवारी की लाश उसकी शादी की तारीख पर घर पहुंची। 750 किमी दूर रतलाम के धोलावाड़ डैम में उसका शव मिला। पुलिस ने मोबाइल के IMEI नंबर की मदद से परिजनों तक जानकारी पहुंचाई। शव मिलने के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।
कटनी के रहने वाले 27 वर्षीय शुभम तिवारी की शादी 20 फरवरी को होने वाली थी, लेकिन उसी दिन उसका शव घर पहुंचा। शुभम 8 फरवरी को घर से निकला था और तब से लापता था। उसका शव 750 किमी दूर रतलाम के धोलावाड़ डैम में मिला।
पुलिस ने कैसे ढूंढा शव?
शुभम के मोबाइल में सिम नहीं थी, लेकिन पुलिस ने IMEI नंबर से कॉल डिटेल निकाली और आखिरी बार संपर्क में आए लोगों को ट्रेस किया। शव मिलने के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड किया, जिससे परिजनों को जानकारी मिली।
घर से निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा
परिजनों के अनुसार, शुभम बिरला पुट्टी कंपनी में इंजीनियर था और करियर को लेकर चिंतित रहता था। 8 फरवरी को वह घर से ड्यूटी के लिए निकला, लेकिन शाम को कंपनी से जल्दी निकलकर पेट्रोल पंप पर बाइक छोड़ दी और पैदल निकल गया। सीसीटीवी फुटेज में वह आखिरी बार पेट्रोल पंप पर देखा गया।
ये खबरें भी पढ़ें...
MP Sarkari Naukri 2025: हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन !
महाकुंभ 2025 : यूट्यूबर ने महाकुंभ में बनाए महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो, तीन गिरफ्तार
होने वाली पत्नी को बताई थी परेशानी
शुभम के रिश्तेदारों का कहना है कि वह आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकता। उसने MPPSC और UPSC की तैयारी की थी और अपने करियर को लेकर चिंतित था। उसने अपनी होने वाली पत्नी से भी इस बारे में चर्चा की थी।
ये खबरें भी पढ़ें...
हड़ताल पर नहीं, एडवोकेट एक्ट के विरोध में वकील रहे न्यायालय के कामों से विरक्त
MPPSC भर्ती में देरी पर आखिर कौन है जिम्मेदार ? CM मोहन से ही सुनिए
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
शरीर पर किसी भी तरह की चोट के निशान नहीं मिले, न ही कोई सुसाइड नोट मिला। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच करेगी।