हरियाणा का यह शख्स अमेरिका की हिट लिस्ट में, FBI का है मोस्ट वॉन्टेड

हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले विकास यादव को एफबीआई ने अपनी हिट लिस्ट में शामिल करते हुए उसे मोस्ट वॉन्टेड करार दिया है। अमेरिका में उसके पोस्टर भी जारी किए गए हैं। मामला खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू से जुड़ा है।

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
FBI ने जारी किया पोस्टर
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हरियाणा का एक शख्स अमेरिका की टॉप एजेंसी एफबीआई के रडार पर आ गया है। हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले विकास यादव को एफबीआई ने अपनी हिट लिस्ट में शामिल करते हुए उसे मोस्ट वॉन्टेड करार दिया है। अमेरिका में उसके पोस्टर भी जारी किए गए हैं।

मामला खालिस्तानी आतंकी व सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के गुरपतवंत सिंह पन्नू से जुड़ा है। अमेरिकी सरकार का दावा है कि न्यूयॉर्क में रह रहे पन्नू की हत्या की साजिश में विकास का भी हाथ है। अब Federal Bureau of Investigation यानी एफबीआई ने विकास को मोस्ट वॉन्टेड करार देते हुए उसके तीन फोटो जारी किए हैं।

ये भी पढ़ें...सांसद राहुल गांधी के बयान का खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने किया समर्थन, बोला- भारत में सिखों की स्थिति पर साहसिक बयान

विकास पर अमेरिका के आरोप

जानकारी के मुताबिक, 39 साल का विकास यादव हरियाणा के रेवाड़ी जिले के प्राणपुरा गांव का रहने वाला है। अमेरिका का दावा है कि विकास भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के लिए काम करता है। रॉ ने पन्नू की हत्या की साजिश रची थी। हालांकि, भारत ने किसी भी तरह से साजिश में शामिल होने से इनकार किया है। इधर, अब अमेरिका ने विकास को हत्या के लिए किलर हायर करने और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आरोपी बनाया है।

डोनाल्ड ट्रम्प को फिर निशाना बनाने की कोशिश, हमलावर ने गोल्फ खेलते समय चलाई गोली... अलर्ट पर FBI

अमेरिका का बयान सामने आया 

इस पूरे मामले में अमेरिका का आधि​कारिक बयान भी सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एफबीआई के डायरेक्टर क्रिस्टोफर रे का कहना है कि विकास ने कथित तौर पर एक अन्य व्यक्ति के साथ हत्या की साजिश रची। आपको बता दें​ कि 10 अक्टूबर 2024 को यूनाइडेट स्टेट ऑफ अमेरिका के जिला कोर्ट दक्षिणी जिला न्यूयॉर्क में विकास को लेकर संघीय गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, इसी के बाद उस पर हत्या के लिए हायरिंग और उसकी नाकाम कोशिश करने सहित मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए गए हैं।

पन्नू के बारे में भी जान लीजिए

 भारत सरकार ने वर्ष 2019 में आतंकी पन्नू के संगठन SFJ पर बैन लगाया था। भारत ने उस पर गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम यानी यूएपीए (UAPA) के अंतर्गत कार्रवाई की है। आरोप है कि सिखों के लिए रेफरेंडम की आड़ में एसएफजे पंजाब में अलगाववाद और उग्रवादी विचारधारा का समर्थन कर रहा है। पन्नू पर साल 2020 में अलगाववाद को बढ़ावा देने और पंजाबी सिख युवाओं को हथियार उठाने के लिए प्रोत्साहित करने का आरोप लगा। इसके बाद केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2020 को पन्नू को UAPA के तहत आतंकी घोषित किया।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

हरियाणा अमेरिका एफबीआई ने मांगी जानकारी खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू एफबीआई टीम की जांच आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू खालिस्तानी आतंकी पन्नू Federal Bureau of Investigation रेवाड़ी fbi team investigate hindi news