Name-Address Update In PF Account
BHOPAL. अगर आप PF अकाउंट में नाम और घर का पता बदलने को लेकर परेशान हैं, तो चिंता मत करिए। हम आपको पूरा तरीका बताएंगे। कैसे आप पीएफ अकाउंट में आपका नाम, लिंग, माता-पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, मैरिटल स्टेटस और आधार कार्ड नंबर भी बदलवा सकते हैं।
संयुक्त घोषणा पत्र ( EPFO Joint Declaration ) जरूरी
पीएफ अकाउंट में अपडेशन करने के लिए आपको एक स्व-घोषणा पत्र सबमिट करना होगा। इसमें कंपनी के सिग्नेचर अनिवार्य हैं। ये फॉर्म आपको कर्मचारी भविष्य निधि से मिल जाएगा। इस फॉर्म के जरिए आप अपनी जानकारी पीएफ अकाउंट में भर सकते हैं। इस फॉर्म को भरने के बाद रीजनल PF आयुक्त को दे दें।
ये खबर भी पढ़िए..
चुनाव आयुक्त के नाम फाइनल, केरल के ज्ञानेश और पंजाब के सुखबीर संधू को मिलेगी जिम्मेदारी
कैसे करें अपडेट ?
- सबसे पहले epfoindia.gov.in वेबसाइट पर जाइए।
- सर्विस विकल्प पर जाकर क्लिक करिए और फिर कर्मचारी के लिए दिए गए विकल्प को सेलेक्ट करिए।
- एक नया वेबपेज आपके सामने आएगा। आप सर्विस में जाकर ऑनलाइन सर्विस को चुन सकते हैं।
- इस ऑप्शन को चुनने के बाद स्क्रीन के सामने नया वेबपेज खुलेगा।
- अपना UAN नंबर और फिर कैप्चा डालें।
- उसके बाद मैनेज पर क्लिक करिए।
- ड्रॉप डाउन में जाइए। वहां पर संयुक्त घोषणा का ऑप्शन को सिलेक्ट करिए।
- दोबारा अपनी आईडी डालें।
- अब अपनी जानकारी बदलने से जुड़े डॉक्यूमेंट को अपलोड करके सबमिट करें।
- कंपनी के पास एक रिक्वेस्ट आएगी। कंपनी को बस उसको एक्सेप्ट करना है और आपके PF अकाउंट में नई जानकारी अपडेट हो जाएगी।