चुनाव आयुक्त के नाम फाइनल, केरल के ज्ञानेश और पंजाब के सुखबीर संधू को मिलेगी जिम्मेदारी

दो नए चुनाव आयुक्त के नाम पर मुहर लग गई है। पीएम की अध्यक्षता वाले पैनल की गुरुवार को बैठक हुई। इसके बाद नेता विपक्ष अधीर रंजन ने ने मीडिया से बात की। केरल के ज्ञानेश कुमार और पंजाब के सुखबीर संधू के नाम फाइनल हो गए हैं।

Advertisment
author-image
Rahul Garhwal
New Update
Gyanesh Kumar of Kerala and Sukhbir Sandhu of Punjab will become election commissioners

ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Names of Election Commissioners Finalized

NEW DELHI. दो नए चुनाव आयुक्तों ( new election commissioner ) के नाम फाइनल हो गए हैं। विपक्ष नेता अधीर रंजन ( Adhir Ranjan ) ने पीएम की अध्यक्षता वाले पैनल की बैठक के बाद ये जानकारी दी। अधीर रंजन ने कहा कि केरल के ज्ञानेश कुमार ( Gyanesh Kumar ) और पंजाब के सुखबीर संधू ( Sukhbir Sandhu ) के नाम फाइनल हो गए हैं।

आधिकारिक ऐलान बाकी

पंजाब के सुखविंदर संधू उत्तराखंड के चीफ सेक्रेटरी और NHAI के चेयरमैन रह चुके हैं। ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के IAS अफसर हैं और गृह मंत्रालय में रह चुके हैं। धारा-370 पर फैसले के वक्त वे गृह मंत्रालय में तैनात थे। सहकारिता मंत्रालय में सचिव पद से रिटायर हुए हैं। फिलहाल आधिकारिक तौर पर चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति ऐलान नहीं किया गया है। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद नियुक्ति होगी। 

अधीर बोले- मीटिंग से 10 मिनट पहले मिले नाम

अधीर रंजन ने कहा कि उन्हें मीटिंग से 10 मिनट पहले 6 नाम सौंपे गए थे। इसमें सुखबीर सिंह संधू, ज्ञानेश कुमार, उत्पल कुमार सिंह, प्रदीप कुमार त्रिपाठी, इंदीवर पांडे और गंगाधर राहत के नाम शामिल थे। उन्होंने इस पर नाराजगी भी जताई।

अधीर रंजन ने किया प्रक्रिया का विरोध

विपक्ष नेता अधीर रंजन ने कहा कि इनकी ईमानदारी और तजुर्बा जांचना मेरे लिए असंभव है। मैं इस प्रक्रिया का विरोध करता हूं। ये होना ही था। ये औपचारिकता है। अगर CJI होते तो बात अलग थी। कल रात मैं दिल्ली आया, तब मुझे 212 लोगों की लिस्ट सौंपी गई थी। इतने कम समय में सभी का प्रोफाइल जांचना असंभव था।

ये खबर भी पढ़िए..

Sandeshkhali: शाहजहां शेख व करीबियों पर ED का छापा, भाई को नोटिस

CAA क्या है, किस पर होगा लागू, कौन होगा प्रभावित ? CAA से जुड़े हर उस सवाल का जवाब जो आप जानना चाहते हैं

शंकर लालवानी को ही टिकट देना था तो फिर होल्ड किया क्यों? महिला के नाम से पीछे क्यों हटी बीजेपी

3 सदस्यीय चुनाव आयोग में राजीव कुमार अकेले बचे थे

नियमों के मुताबिक चुनाव आयोग में एक मुख्य चुनाव आयुक्त के अलावा दो चुनाव आयुक्त होते हैं। एक चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे फरवरी में रिटायर हुए थे। दूसरे अरुण गोयल ने 8 मार्च की सुबह अचानक इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद 3 सदस्यीय चुनाव आयोग में CEC राजीव कुमार अकेले बचे थे।

Election Commissioner चुनाव आयुक्त Adhir Ranjan new election commissioner Names of election commissioners finalized Gyanesh Kumar Sukhbir Sandhu नए चुनाव आयुक्त चुनाव आयुक्तों के नाम फाइनल ज्ञानेश कुमार सुखबीर संधू