IAS lover cheating : IAS बनते ही प्रेमिका ने दिया धोखा तो लिखी किताब, बन गया करोड़पति

हर किसी की किस्मत साथ नहीं देती है, कोई कॉम्पीटिशन एक्जाम में सक्सेस नहीं होता तो कोई प्यार में फेल हो जाता है। ऐसे ही एक IAS प्रेमिका के धोखे के बाद प्रेमी ने एक किताब लिख दी। ये किताब बेस्ट सेलिंग में सबसे ऊपर है और प्रेमी करोड़पति बन गया...

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
THESOOTR
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IAS lover cheating : जोधपुर के रहने वाले कैलाश मांजू बिश्नोई की किताब इन दिनों छाई हुई है। मांजू ने यह किताब प्रेमिका के IAS बनते ही ब्रेकअप करने के बाद लिखी थी। टूटे दिल के साथ प्रेमी की लिखी किताब 'यूपीएससी वाला लव कलेक्टर साहिबा' इन दिनों बेस्ट सेलिंग लिस्ट में सबसे ऊपर है

प्यार में धोखे के बाद लिखी किताब 

कहते हैं भगवान अगर एक दरवाजा बंद करता है तो दूसरे खोल भी देता है। भारत में हर साल कई लोग यूपीएसई की तैयारी करते हैं। इसमें से कुछ की किस्मत साथ देती है तो कई का सपना साकार नहीं हो पाता। ऐसे में कई लोग हताश हो जाते हैं वो अपनी जिंदगी में ठहर जाते हैं, लेकिन कुछ लोग एक रास्ता बंद होने पर दूसरे की तरफ बढ़ते हैं। ऐसी ही स्टोरी है कैलाश मांजू बिश्नोई की। यूपीएसई की तैयारी के दैरान उन्होंने एक किताब लिखी, जो अब उन्हें करोड़पति बना चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें...

सफाई कर्मचारी रहते आरएएस क्लियर कर बनी डिप्टी कलेक्टर , अब हुई गिरफ्तारी , मामला जानकर हैरान रह जाएंगे आप

‘यूपीएससी वाला लव कलेक्टर साहिबा’

सोशल मीडिया पर इन दिनों ‘यूपीएससी वाला लव कलेक्टर साहिबा’ नाम की किताब काफी चर्चा में है। इसे पढ़ चुके लोगों के मुताबिक ये किताब बहुत अच्छी है। इसकी स्टोरी, इसे लिखने का तरीका सब कुछ काफी अच्छा है। हर कोई इसके लेखक की तारीफ कर रहा है। कैलाश ने इसे अपने निजी एक्सपीरियंस के आधार पर लिखा है। हालांकि, इस किताब के कई पात्र काल्पनिक भी हैं।

ये भी देखिए... हाथी ने कर दिया ऐसा कांड कि हो गया गिरफ्तार... 

स्टोरी में लाइफ का स्ट्रगल दिखाया गया

कैलाश मांजू ने अपनी इस किताब की स्टोरी एक ट्रेनी आईएएस ऑफिसर को लेकर लिखी है। इसमें उसकी लाइफ का स्ट्रगल दिखाया गया है। कैसे आईएएस में चयनित होने के बाद ट्रेनिंग का माहौल होता है और किस तरह से चैलेंजेस को फेस करते हैं, ये इस किताब में अच्छे से लिखा गया है। इसके अलावा कोविड के दौरान किस तरह की परेशनियां देखने को मिली, ये भी इस किताब में बखूबी बताया गया है। बात प्यार के एंगल की करें तो किस तरह से प्यार और धोखा साथ चलता है, ये भी इसमें दिखाया गया है।

5 महीने में लिखी किताब सुपरहिट हो चुकी है

कैलाश मांजू बिश्नोई का जन्म जोधपुर में हुआ है. इसके अलावा उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई जोधपुर से ही पूरी की। इसके बाद जयनारायण व्यास से उन्होंने डिग्री लेने के बाद यूपीएससी की तैयारी की। इस दौरान ही उन्होंने 2022 में किताब लिखी और उसे पांच महीने में लिखकर पब्लिश भी कर दिया। किताब सुपरहिट हो चुकी है। उन्हें इस पर फिल्म बनाने का भी ऑफर मिला है। बुक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

कैलाश मांजू बिश्नोई यूपीएससी वाला लव कलेक्टर साहिबा IAS lover cheating