/sootr/media/media_files/2025/11/26/ias-mahantesh-bilagi-road-accident-kalaburagi-news-hindi-2025-11-26-09-58-02.jpg)
5 प्वाइंट में समझें क्या है पूरा मामला
|
शादी में जा रहे परिवार पर टूटा दुख
आईएएस महांतेश बिलगी अपने परिवार के साथ शादी समारोह में जा रहे थे। यात्रा के दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार पूरी तरह पलट गई।
डिवाइडर से टकराकर पलटी कार
यह हादसा कलबुर्गी जिले के जौर्गी तालुक में हुआ। दुर्घटना शाम 5:30 बजे के आसपास बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर पलट गई।
ये खबर भी पढ़िए...टी-20 वर्ल्ड कप 2026 शेड्यूल जारी, भारत-श्रीलंका में 29 दिन में 55 मैच
बिलगी का अस्पताल में निधन
कार में महांतेश बिलगी के दो रिश्तेदार भी थे। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बिलगी को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
ये खबर भी पढ़िए...नीले ड्रम वाली मुस्कान बनी मां, दिया बेटी को जन्म, ससुराल वाले डीएनए टेस्ट पर अड़े
प्रशासनिक सेवाओं में रखी मिसाल
IAS महांतेश बिलगी 2012 बैच के अधिकारी थे। कर्नाटक स्टेट मिनरल्स कॉरपोरेशन लिमिटेड में बतौर मैनेजिंग डायरेक्टर तैनात थे। उन्होंने बिजली विभाग और शहरी विकास में अहम जिम्मेदारियां निभाईं थी।
ये खबर भी पढ़िए...राहुल गांधी ने BJP और EC पर लगाए आरोप, SIR के नाम पर वोट चोरी और साजिश
सड़क सुरक्षा पर उठे सवाल
पुलिस ने इस सड़क दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। हादसे की असल वजह पता लगाने का प्रयास जारी है। सड़क सुरक्षा को लेकर भी नए सवाल उठे हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us