नीले ड्रम वाली मुस्कान बनी मां, दिया बेटी को जन्म, ससुराल वाले डीएनए टेस्ट पर अड़े

मेरठ में मुस्कान रस्तोगी ने 24 नवंबर को जेल में नॉर्मल डिलीवरी से दूसरी बेटी को जन्म दिया। मुस्कान अपने पति सौरभ की हत्या के आरोप में जेल में हैं। सवाल यह है कि बच्ची सौरभ की है या बॉयफ्रेंड साहिल की।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
blue-drum-killer-muskan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MEERUT NEWS. यूपी के मेरठ में नीले ड्रम वाली मुस्कान रस्तोगी ने बेटी को जन्म दिया है। डॉक्टरों ने 24 नवंबर को नॉर्मल डिलीवरी कराई। यह मुस्कान की दूसरी बेटी है। पहली बेटी पीहू नाना-नानी के पास रहती है।

मुस्कान अपने पति सौरभ की हत्या के आरोप में जेल में बंद है। सौरभ का जन्म भी 24 नवंबर को ही हुआ था। 23 नवंबर की रात मुस्कान का जेल में चेकअप किया गया। इसके बाद डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड के लिए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया था।

पति की हत्या के आरोप में जेल में है मुस्कान

मेरठ सौरभ राजपूत मर्डर केस: मुस्कान और उसके बॉयफ्रेंड साहिल को 19 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। मुस्कान उस समय डेढ़ महीने की प्रेग्नेंट थी। वह अपने पति सौरभ की हत्या के आरोप में जेल में है। अब सवाल है कि बच्चा किसका है- पति सौरभ का या बॉयफ्रेंड साहिल का।

ये भी पढ़ें...सौरभ हत्याकांड पर बोले धीरेंद्र शास्त्री- अच्छा हुआ मेरी शादी नहीं हुई, नीले ड्रम से कई पति सदमे में

अगर बच्ची सौरभ की तो अपनाएंगे

सौरभ के भाई राहुल ने कहा कि DNA टेस्ट कराया जाएगा। अगर बच्ची सौरभ की है, तो हम उसे अपनाएंगे। डॉक्टर ने मंगलवार सुबह बताया कि बच्ची स्वस्थ है। मुस्कान सुबह से बच्ची को गोद में लिए बैठी है। वह बच्ची को दुलार रही है। मुस्कान बच्ची के लिए खुश है।

ये भी पढ़ें...नीले ड्रम में बंद कर दूंगी... पति और बच्चों को हत्या की धमकी देकर भागी पत्नी

किसके साथ रहेगी बच्ची

मेरठ जेल के वरिष्ठ अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान मार्च 2025 में जेल लाई गई थी। उस दौरान वह प्रेग्नेंट थी और 24 नवंबर को अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया। मुस्कान ने बच्ची का नाम राधा रखा है। मुस्कान को चिंता थी कि उसकी बेटी कहां रहेगी। उसे बताया गया कि बच्ची 6 साल तक जेल में रह सकती है। जैसे अन्य महिला बंदियों के बच्चे जेल में रहते हैं, मुस्कान की बेटी भी वहीं रहेगी।

ये भी पढ़ें...राजस्थान : नीले ड्रम में शव मिलने के बाद पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार, 8 साल के बेटे ने किया खुलासा

मुस्कान के परिजनों ने बनाई दूरी

डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान के परिजन अस्पताल नहीं आए। उनकी ओर से जेल प्रशासन से कोई संपर्क नहीं किया गया। बच्ची की दवाएं, कपड़े और जरूरी सामान जेल प्रशासन द्वारा मुहैया कराए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें...रेप और सेक्स में होता है फर्क, शादी के वादे पर बना संबंध करना होगा साबित : SC

लेबर रूम से वार्ड में शिफ्ट

लगभग 30 घंटे बाद मुस्कान को लेबर रूम से वार्ड में शिफ्ट किया गया। सुरक्षा कारणों से मुस्कान को प्राइवेट वार्ड में रखा गया है। मुस्कान की सुरक्षा के लिए एक दारोगा और 4 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। मेडिकल अस्पताल की सुरक्षा एजेंसी ने 2 गनमैन और 2 गार्ड्स लगाए हैं। 10 डॉक्टर्स की टीम ने मुस्कान की डिलीवरी कराई। महिला एवं प्रसूति रोग विभाग की एचओडी डॉ. शगुन ने टीम का नेतृत्व किया।

मेडिकल कॉलेज Meerut News मुस्कान मेरठ सौरभ राजपूत मर्डर केस नीले ड्रम वाली मुस्कान रस्तोगी
Advertisment