प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर सत्ता के दुरुपयोग के कारण चर्चा में है। वहीं दिव्यांगता और गैर-क्रीमी लेयर के फर्जी सर्टिफिकेट का मामला सामने आने के बाद पूजा खेडकर के खिलाफ UPSC ने FIR दर्ज कराई है। आपको बता दें कि FIR के बाद से पूजा खेडकर लापता है।
जानें क्या है पूरा मामला
सिविल सेवा परीक्षा के दौरान उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC ) को एक हलफनामा दिया था। इसमें दृष्टिबाधित और मानसिक रूप से बीमार होने का दावा किया गया था। खेडकर द्वारा बताई गई विकलांगताओं का इस्तेमाल यूपीएससी चयन के दौरान विशेष रियायतें प्राप्त करने के लिए किया गया था।
वहीं इस मामले में संघ लोक सेवा आयोग ने पूजा खेडकर के खिलाफ दिल्ली पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई थी। साथ ही आयोग ने कहा था कि यूपीएससी ने इस मामले में गहन जांच की है। इसमें पता चला है कि उन्होंने अपना नाम, अपने माता-पिता का नाम, अपनी फोटो, हस्ताक्षर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पता बदलकर पहचान छिपाई गई है।
5 दिन से लापता है पूजा खेडकर
वहीं पूजा खेडकर को 23 जुलाई तक लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) संस्थान में शामिल होने का आदेश दिया गया था, लेकिन मंगलवार को उन्होंने रिपोर्ट नहीं की। दिल्ली में उनके खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद से खेडकर लापता हैं। आपको बता दें कि IAS पूजा खेडकर करीब 5 दिनों से लापता है।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें