/sootr/media/media_files/p4pgM2ZKPXEBY6VQ5vHo.jpg)
ICAI CA Inter Foundation Exam Dates September 2024
ICAI CA Inter-Foundation Exam Dates September 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ( Institute of Chartered Accountants of India ) ने सितंबर 2024 में होने वाली सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। सीए फाउंडेशन परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन 1 मई 2024 को बंद हो हुए थे। कैंडिडेट परीक्षा का शेड्यूल ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर चेक कर सकते हैं।
CA एग्जाम टाइमिंग
ICAI के शेड्यूल के अनुसार परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर से 23 सितंबर के बीच होनी है। सीए फाउंडेशन परीक्षा 2024 के पेपर-3 और पेपर-4 का आयोजन 2 घंटे के लिए होगा। हालांकि अन्य सभी परीक्षाएं 3 घंटे की होंगी, इसके अलावा फाउंडेशन परीक्षा के पेपर-3 और 4 में क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए अतिरिक्त टाइम दिया जाएगा। अन्य सभी पेपर में क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए 1:45 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक 15 मिनट का समय दिया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें...
CRPF RESULT 2024: कांस्टेबल ट्रेड्समैन का रिजल्ट जारी, Direct Link से करें चेक
ICAI एग्जाम शेड्यूल
- फाउंडेशन कोर्स परीक्षा शेड्यूल : 13, 15, 18 और 20 सितंबर
- इंटरमीडिएट कोर्स एग्जाम- ग्रुप-I : 12, 14 और 17 सितंबर, ग्रुप-II :19, 21 और 23 सितंबर।
इंटरमीडिएट कोर्स एग्जाम फीस
भारत में एग्जाम सेंटर होने पर
- सिंगल ग्रुप -1500 रुपए
- दोनों ग्रुप - 2700 रुपए
विदेश में एग्जाम सेंटर होने पर (भूटान व काठमांडू को छोड़कर)
- सिंगल ग्रुप- 325 डॉलर ( 29 हजार 155 रुपए )
- दोनों ग्रुप- 500 डॉलर ( 41 हजार 650 रुपए )
ये खबर भी पढ़ें...
फ्री कोचिंग में IAS-IPS करते हैं मेंटरिंग, 350 कॉम्पिटेटिव एग्जाम में हुए सक्सेस, 23 बने आईएएस
भूटान व काठमांडू एग्जाम सेंटर
- सिंगल ग्रुप-2200 रुपए
- दोनों ग्रुप- 3400 रुपए
फाउंडेशन कोर्स एग्जाम
- भारत में केंद्र होने पर- 1500 रुपए
ये खबर भी पढ़ें...
UPSC Prelims Tips : चार बार IFS का कटऑफ हासिल करने वाले अफसर ने बताया UPSC का मास्टर प्लान
विदेश में सेंटर
- काठमांडू व भूटान के अलावा - 325 डॉलर ( 29 हजार 155 रुपए )
- भूटान व काठमांडू सेंटर - 2200 रुपए।