चैंपियंस ट्रॉफी में दुनिया के सामने हो गई पाकिस्तान की फजीहत, जानें पूरा मामला

भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीती। मैच के बाद कुछ ऐसा हुआ जिससे टूर्नामेंट के होस्ट पीसीबी (PCB) की किरकिरी हर जगह हो रही है।

Advertisment
author-image
Rohit Sahu
New Update
icc pcb host
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। पूरे देश में जश्न का माहौल था, लेकिन इस ऐतिहासिक जीत के दौरान अवॉर्ड सेरेमनी में होस्ट पाकिस्तान की जमकर फजीहत हुई। जिसको लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

पीसीबी का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा था, लेकिन अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान मंच पर पीसीबी का कोई भी अधिकारी नहीं दिखा। इस पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) और वसीम अकरम (Wasim Akram) ने नाराजगी जताई।

शोएब अख्तर ने खोल दिया मोर्चा

शोएब अख्तर (Shoeib Akhtar) ने कहा, "भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली, लेकिन एक अजीब बात मैंने देखी कि पीसीबी का कोई भी प्रतिनिधि ट्रॉफी देने के लिए नहीं था। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का मेजबान था, ऐसे में उनका मंच पर न होना मेरी समझ से बाहर है।"

वसीम अकरम ने भी उठाया सवाल

वसीम अकरम ने कहा, "मुझे पता है कि पीसीबी चेयरमैन की तबीयत ठीक नहीं थी, लेकिन जो अधिकारी पाकिस्तान की ओर से आए थे, उनमें से कोई स्टेज पर क्यों नहीं गया? क्या उन्हें बुलाया नहीं गया या वे खुद नहीं गए? यह समझ से परे है।"

स्टेडियम में मौजूद थे पीसीबी के अधिकारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमैर अहमद (Sumair Ahmed) मौजूद थे। वह इस टूर्नामेंट के डायरेक्टर भी हैं, लेकिन उन्हें अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान मंच पर नहीं बुलाया गया। यही कारण है कि पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी इस बात से नाखुश नजर आए।

यह भी पढ़ें: ICC चैंपियंस ट्रॉफी तो भारत ने जीती, मगर इस जीत का सबक दिल्ली पुलिस ने सबको बताया

भारत ने पाकिस्तान में खेलने से किया था इनकार

टूर्नामेंट (ICC Champion's Trophy) शुरू होने से पहले ही भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। जिसके चलते भारत के मैच दुबई में हुए। भारत के फाइनल में पहुंचने के कारण, खिताबी मुकाबला भी दुबई में आयोजित किया गया। यह टूर्नामेंट की शुरुआत से ही तय था। पाकिस्तान ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गया था। हालांकि, मेजबान देश होने के नाते, पीसीबी के आधिकारिक को मंच पर उपस्थित होना चाहिए था, लेकिन क्या वे गुस्से के कारण मंच पर नहीं आए या मंच पर आने की अनुमति नहीं दी गई।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से दी मात, रोहित ने खेली 76 रन की मैच जीताऊ पारी

आगे क्या करेगा पीसीबी

आईसीसी और पीसीबी की प्रतिक्रिया पर सभी की निगाहें हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस विवाद को लेकर आईसीसी  (ICC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) क्या कदम उठाते हैं। क्या उन्हें इस मुद्दे पर एक आधिकारिक बयान जारी करना होगा? यह सवाल फिल हाल क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय हुआ है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

ICC PCB Pakistan cricket team भारत पाकिस्तान क्रिकेट पर बोले रमीज राजा Shoaib Akhtar IND Vs NZ ICC Champions Trophy 2025 Wasim Akram chairman of PCB