/sootr/media/media_files/2025/07/21/icc-events-host-2025-07-21-18-29-43.jpg)
आईसीसी ने 2026 से 2031 तक होने वाले प्रमुख क्रिकेट टूर्नामेंट्स की मेजबानी देशों का ऐलान कर दिया है। भारत को तीन बड़े इवेंट्स करने की जिम्मेदारी मिली है। इनमें 2029 का चैंपियंस ट्रॉफी और 2031 का आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप शामिल है। इसके अलावा, भारत को 2026 में टी20 वर्ल्ड कप का भी सह-मेजबान बनाया गया है, जो भारत और श्रीलंका मिलकर आयोजित करेंगे।
इंग्लैंड को मिले 4 टूर्नामेंट्स की मेजबानी
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड को अगले छह वर्षों में चार प्रमुख टूर्नामेंट्स की मेजबानी मिली है। इनमें से 2027, 2029 और 2031 में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की मेज़बानी इंग्लैंड को दी गई है। इसके अलावा, 2030 में इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी का मौका मिला है। इस इवेंट में आयरलैंड और स्कॉटलैंड उनके सह-मेजबान होंगे।
3 प्वांइट्स में समझें पूरी स्टोरी👉 भारत को 2029 में चैंपियंस ट्रॉफी और 2031 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (क्रिकेट वर्ल्ड कप) की मेजबानी मिली है। इसके अलावा, 2026 में भारत और श्रीलंका मिलकर टी20 वर्ल्ड कप का सह-मेजबान होंगे। 👉 नामिबिया को पहली बार किसी बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। 2027 में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया मिलकर करेंगे। 👉 इस बार पाकिस्तान को कोई भी आईसीसी इवेंट की मेजबानी नहीं मिली, जबकि वेस्टइंडीज, जिसने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी, को भी कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं मिला। | |
ये भी पढ़ें... सुप्रीम कोर्ट ने 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज पर रोक बढ़ाई, 6 बदलाव लागू करने के आदेश
नामिबिया की पहली मेजबानी
ICC ने पहली बार नामिबिया को किसी इवेंट की मेजबानी का अवसर प्रदान किया है। 2027 में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया मिलकर करेंगे, जिससे नामीबिया का नाम इस बड़े मंच पर पहली बार सामने आया है।
अन्य प्रमुख आयोजनों की मेजबानी
- 2028 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड मिलकर टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे।
- 2029 में भारत चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा।
- 2030 में इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड मिलकर टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे। यह आयोजन 1999 के बाद आयरलैंड और स्कॉटलैंड के लिए पहला बड़ा क्रिकेट इवेंट होगा।
- 2031 में भारत और बांग्लादेश मिलकर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे।
पाकिस्तान-वेस्टइंडीज को नहीं मिली मेजबानी
इस बार पाकिस्तान को कोई भी आईसीसी इवेंट की मेजबानी नहीं मिली है, जबकि वेस्टइंडीज को भी कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं मिला, जिसने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी | देश दुनिया न्यूज | आईसीसी इवेंट्स