IIT बॉम्बे ने दुनिया के टॉप 150 एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन में बनाई जगह, पहली बार 149वें स्थान पर पहुंचा कोई भारतीय संस्थान

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
IIT बॉम्बे ने दुनिया के टॉप 150 एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन में बनाई जगह, पहली बार 149वें स्थान पर पहुंचा कोई भारतीय संस्थान

Mumbai. वैश्विक स्तर पर भारतीय उच्च शिक्षण संस्थानों की धमक बढ़ने लगी है। दुनियाभर के उच्च शिक्षण संस्थानों को लेकर जारी हुई रैंकिंग में IIT बॉम्बे ने ना सिर्फ टॉप 150 संस्थानों में जगह बनाई, बल्कि इस रैंकिंग तक पहुंचने वाले वाला वह देश का पहला संस्थान भी बन गया है। IIT बॉम्बे ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 149वां स्थान हासिल किया है, जबकि 197वें स्थान के साथ IIT दिल्ली ने देश में दूसरा स्थान हासिल है। 





ये हैं टॉप तीन यूनिवर्सिटी 







  • प्रथम- मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट आफ साइंस, अमेरिका



  • द्वितीय- कैम्बिज यूनिवर्सिटी, ब्रिटेन   


  • तृतीय- आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, ब्रिटेन






  • रैंकिंग में दुनिया के 2,963 उच्च शिक्षण संस्थान हुए थे शामिल 





    20 सालों से क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग की दुनियाभर के उच्च शिक्षण संस्थानों में काफी प्रतिष्ठा है। इस साल इस रैंकिंग में दुनिया के कुल 2,963 संस्थान शामिल हुए। इनमें से 1503 संस्थानों की रैंकिंग जारी की गई है। इनमें 45 संस्थान अकेले भारत के हैं। 





    भारत के कई संस्थान रैंकिंग से क्यों हो गए बाहर





    पिछले साल भारत के 41 संस्थानों को इस रैंकिंग में जगह मिली थी। इस बार इस रैंकिंग में और भी संस्थानों के पहुंचने और टॉप 100 में जगह बनाने की उम्मीद थी, लेकिन रैंकिंग के मानकों में अंतिम समय में तीन नए बिंदु जोड़ दिए जाने से इस पर पानी फिर गया। बड़ी संख्या में भारतीय संस्थान इंटरनेशनल फैकल्टी और इंटरनेशनल स्टूडेंट रेशियो के मानक पर खरे नहीं उतरने के चलते बाहर हुए। हालांकि पिछले साल यानी 2022 में इस रैंकिंग में टॉप 200 संस्थानों में तीन भारतीय थे, जबकि इस बार दो संस्थान ही जगह बना पाए। 





    ये खबर भी पढ़िए...











    रैंकिंग में IISC बेंगलुरु 155वें से 225वें स्थान खिसका





    2022 की रैंकिंग में IIT दिल्ली 174 वें स्थान पर था, लेकिन इस बार वह नीचे खिसक गया। सबसे चौंकाने वाला प्रदर्शन इस बार IISC बेंगलुरु का रहा है और वह रैंकिंग में 155वें से 225वें स्थान पर खिसक गया। क्यूएस रैंकिंग ने इस बीच अपने बयान में भारतीय उच्च शिक्षण संस्थानों की बढ़ती संख्या को लेकर खुशी जताई है। कहा- नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति आने के बाद भारतीय उच्च शिक्षण संस्थानों में तेजी से सुधार दिख रहा है। आपसी प्रतिस्पर्धा भी बढ़ी है। 





    क्यूएस रैंकिंग में टॉप 10 भारतीय संस्थानों में DU-JNU भी





    क्यूएस रैंकिंग में स्थान पाने वाले भारतीय संस्थानों में ज्यादातर आईआईटी हैं। इसके साथ ही डीयू, जेएनयू, अन्ना यूनिवर्सिटी ने भी जगह बनाई है। इस दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने अपने प्रदर्शन को बेहतर किया है। पिछले साल उसकी क्यूएस रैंकिंग 521 से 530 के बीच थी जबकि इस बार 407 रही है। रैंकिंग में जो टॉप 10 संस्थान रहे हैं, उनमें IIT बाम्बे और IIT दिल्ली के अलावा IISC बेंगलुरु (225), IIT खड़गपुर ( 271), IIT कानपुर ( 278), IIT मद्रास (285), IIT गुवाहाटी (364), IIT रुड़की (369), दिल्ली यूनिवर्सिटी (407) और अन्ना यूनिवर्सिटी (427) शामिल हैं। 





    क्यूएस रैंकिंग के नौ मानक







    • हर शिक्षक द्वारा पेश किए शोध पत्र



  • रोजगार का सृजन


  • रोजगार देने वाली साख


  •  शैक्षणिक साख


  •  छात्र-शिक्षक अनुपात


  • संसाधन


  • इंटरनेशनल रिसर्च नेटवर्क


  • इंटरनेशनल फैकल्टी रेशियो 


  • इंटरनेशनल स्टूडेंट रेशियो






  • IIT इंदौर- 58 स्थान फिसलकर 454वीं रैंक पर पहुंचा





    क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में IIT इंदौर की रैंकिंग में बड़ी गिरावट आई। 58 स्थान फिसलकर संस्थान को 454वीं रैंक मिली है। 2022 में IIT इंदौर को 396वीं रैंक मिली थी, वहीं महीनेभर पहले आई नेशनल इंस्टिट्यूट आफ रैंकिंग फेमवर्क (एनआइआरएफ -2023) की सूची में संस्थान दो पायदान ऊपर आया यानी 14वां स्थान मिला। पिछले साल की सूची में 28.7 अंक की बदौलत संस्थान को 396वीं रैंक थी। वैसे इस बार 25.2 नंबर संस्थान को मिले हैं।



     



    IIT बाम्बे विश्व इन टॉप 150 IIT बाम्बे क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग IIT Bombay World in Top 150 QS World University Rankings IIT Bombay