अवैध अप्रवासी भारतीय का दूसरा विमान फिर पंजाब में उतारने को लेकर तू-तू मैं-मैं

अमेरिका से 119 अवैध भारतीय अप्रवासियों को लेकर एक विमान भारत आ रहा है, जिसे अमृतसर में लैंड कराने पर सियासी विवाद छिड़ गया है। सीएम भगवंत मान ने केंद्र सरकार से सवाल किया कि हर बार ऐसे विमानों को पंजाब में ही क्यों उतारा जा रहा है।  

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
thesootr

illegal-immigrants-indian-deported Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अमेरिका से 119 भारतीयों को निर्वासित कर भारत भेजा जा रहा है, जिसमें 67 पंजाबी शामिल हैं। इस विमान की लैंडिंग अमृतसर में प्रस्तावित है, जिससे पंजाब की राजनीति गरमा गई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान और विपक्षी नेताओं ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं कि हर बार इस तरह के विमान को अमृतसर में ही क्यों उतारा जाता है।

विपक्षी दलों का आरोप है कि केंद्र सरकार जानबूझकर पंजाब को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। दूसरी ओर, भाजपा का कहना है कि डिपोर्ट किए गए अधिकांश लोग पंजाब से ही हैं, इसलिए यह स्वाभाविक है कि विमान यहीं उतरे।  

अवैध रूप से रह रहे 119 भारतीयों में से 67 पंजाब 

अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 119 भारतीयों को वापस भारत भेजा जा रहा है। इनमें से 67 लोग पंजाब के हैं। इस विमान के अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरने की खबर के बाद सियासी घमासान मच गया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनके मंत्रियों ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हर बार ऐसे विमानों को अमृतसर में ही क्यों उतारा जा रहा है।  

ये खबरें भी पढ़ें...

US से 104 अवैध प्रवासी भारतीय डिपोर्ट, हाथों में थी हथकड़ी, जानें कारण

इंडोनेशिया में पीएम मोदी ने इंदौर की जमकर की तारीफ, अप्रवासी भारतीय को दिया आमंत्रण, देखें वीडियो

पहली खेप में 33 गुजरात के, वहां क्यों नहीं उतारा: भगवंत मान

सीएम भगवंत मान ने भारतीय गृह और विदेश मंत्रालय से आग्रह किया है कि इस विमान की लैंडिंग किसी अन्य स्थान पर करवाई जाए। उन्होंने कहा, "पहली बार जब अमेरिका से अवैध अप्रवासियों को भेजा गया था, तब विमान अहमदाबाद क्यों नहीं उतारा गया? पहली खेप में 33 लोग गुजरात के थे, फिर वहां क्यों नहीं लाया गया? यह स्पष्ट रूप से पंजाब को बदनाम करने की केंद्र सरकार की साजिश है।"  

पंजाब सरकार को ट्रैवल एजेंट्स पर कार्रवाई करनी चाहिए

हालांकि, भाजपा नेताओं ने इन आरोपों को खारिज किया और कहा कि जो लोग अमेरिका से डिपोर्ट किए जा रहे हैं, उनमें से अधिकतर पंजाब के ही हैं। भाजपा के महासचिव अनिल सरीन ने कहा, "अगर डिपोर्ट किए गए लोगों में से 67 पंजाब से हैं, तो विमान को अमृतसर में उतारना ही उचित होगा। पंजाब सरकार को उन ट्रैवल एजेंट्स के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, जो युवाओं को गैरकानूनी तरीके से विदेश भेज रहे हैं।"  

ये खबरें भी पढ़ें...

अमेरिका से 487 अवैध भारतीय प्रवासी होंगे डिपोर्ट, सरकार ने कहा, दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं

इंदौर में हो रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में सिंधिया काल में स्थापित चेम्बर ऑफ कॉमर्स को न्योता ही नहीं दिया 

सरकार दिखाना चाहती है कि सभी अवैध अप्रवासी पंजाबी: मनीष तिवारी

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी और अकाली दल के गुलजार सिंह राणिके ने भी इस मामले में केंद्र सरकार पर सवाल उठाए। मनीष तिवारी ने कहा, "हर बार विमान पंजाब में ही क्यों उतरता है? क्या केंद्र सरकार यह दिखाना चाहती है कि सभी अवैध अप्रवासी पंजाबी हैं?"  

पंजाब के कई नेताओं का मानना, यह सामान्य प्रक्रिया

इससे पहले, 5 फरवरी को भी अमेरिका से 104 भारतीयों को डिपोर्ट कर अमृतसर लाया गया था। तब भी इस मामले पर विवाद खड़ा हुआ था। पंजाब के कई नेताओं का मानना है कि यह सिर्फ राजनीतिक एजेंडा है, जबकि अमेरिका और भारत के बीच अवैध प्रवासियों को लेकर एक सामान्य प्रक्रिया के तहत ऐसा किया जा रहा है।  

मानव तस्करी को रोकने के लिए कड़े कदम उठाना चाहिए: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे पर स्पष्ट बयान देते हुए कहा कि यदि कोई भारतीय अवैध रूप से किसी देश में रह रहा है और उसकी पहचान हो जाती है, तो उसे भारत वापस लेने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि मानव तस्करी को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिए, ताकि युवाओं को गलत तरीके से विदेश भेजने का सिलसिला बंद हो सके।  

FAQ- खबर से संबंधित प्रश्न

अमेरिका से दूसरी बार में कितने भारतीयों को डिपोर्ट किया जा रहा है?
कुल 119 भारतीयों को अमेरिका से निर्वासित किया जा रहा है, जिनमें 67 पंजाब से हैं।
इस विमान को भी अमृतसर में क्यों उतारा जा रहा है?
केंद्र सरकार का कहना है कि अधिकतर अवैध अप्रवासी पंजाब के हैं, इसलिए विमान को अमृतसर में उतारा जा रहा है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने क्या आरोप लगाए?
उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि यह पंजाब को बदनाम करने की साजिश है और विमान को किसी अन्य राज्य में भी उतारा जा सकता था।
क्या पहले भी ऐसा मामला आया है?
हां, 5 फरवरी को भी अमेरिका से 104 भारतीयों को डिपोर्ट किया गया था और विमान अमृतसर में उतारा गया था।
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे पर क्या कहा?
पीएम ने कहा कि यदि कोई भारतीय अवैध रूप से विदेश में रह रहा है और उसकी पहचान हो जाती है, तो भारत उसे स्वीकार करने के लिए तैयार है। साथ ही, उन्होंने मानव तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही।

 

पीएम नरेंद्र मोदी सांसद मनीष तिवारी देश दुनिया न्यूज अवैध अप्रवासी illegal immigrants indian illegal immigrants deported पंजाब अप्रवासी भारतीय सीएम भगवंत मान अमेरिका