/sootr/media/media_files/2025/08/14/independence-day-2025-2025-08-14-17-29-24.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त के दिन लगातार 12वीं बार लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराएंगे। साथ ही, इस अवसर पर वे राष्ट्र को भी संबोधित करेंगे। इस बार स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर पहली बार राष्ट्रगान बजाने वाले बैंड में 11 अग्निवीर जवान शामिल होंगे।
इस बार 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इसका थीम नया भारत है। इस बार का 15 अगस्त कई मायनों में खास है क्योंकि, भारतीय सेना ने मई महीने में पाकिस्तान में बैठे आतंकियों को करारा जवाब दिया था। ऐसे में इस बार पीएम मोदी का संबोधन सेना के शौर्य को समर्पित रहेगा।
बता दें कि, इन्विटेशन कार्ड पर ऑपरेशन सिंदूर का लोगो और चिनाब पुल का वॉटरमार्क बना हुआ है। वहीं, फुलों की सजावट भी ऑपरेशन सिंदूर के थीम पर की गई है। स्वतंत्रता दिवस का इन्विटेशन 85 ग्राम सरंपचों को भी मिला है।
15 अगस्त पर पीएम का पूरा शेड्यूल
लाल किले पर पीएम मोदी का स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह करेंगे। इसके बाद दिल्ली के जीओसी पीएम मोदी को सलामी मंच तक लेकर जाएंगे। पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए 96 जवान शामिल होंगे, इसमें आर्मी, नेवी, एयर फोर्स और दिल्ली पुलिस के 24-24 जवान शामिल होंगे। गार्ड ऑफ ऑनर की कमान विंग कमांडर एएस सेखों संभालेंगे।
गार्ड में थलसेना दस्ते की कमान मेजर अर्जुन सिंह, नौसेना दस्ते की कमान लेफ्टिनेंट कमांडर कोमलदीप सिंह और वायुसेना दस्ते की कमान स्क्वाड्रन लीडर राजन अरोड़ा संभालेंगे। इसके अलावा दिल्ली पुलिस की कमान एडिशनल डीसीपी रोहित राजबीर सिंह संभालेंगे।
पीएम मोदी के साथ लाल किले के प्राचीर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस के साथ तीनों सेनाध्यक्ष मौजूद रहेंगे।बता दें कि, पीएम मोदी को ध्वज फहराने में फ्लाइंग ऑफिसर रशिका शर्मा मदद करेंगी। इसके बाद फिर 21 तोपों की सलामी दी जाएगी।
15 अगस्त पर अलर्ट पर दिल्ली
लाल किले की आसपास वाली सड़कों पर कुछ दिन पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी गई थी। बीते तीन-चार दिनों से भी सुरक्षा व्यवस्था काफी टाइट है। हर नाके पर पुलिस गाड़ियों और सड़कों पर घूमते हुए लोगों पर नजर बनाए हैं। दो पहिया और चार पहिया वाहनों की चेकिंग जारी है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरा के जरिए भी कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है।
14 अगस्त की रात के 12 बजे से ही लाल किला के आसपास वाली सड़कों को आवाजाही के लिए बंद कर दिया जाएगा। बता दें कि, यह व्यवस्था 15 अगस्त दोपहर तक लागू रहेगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस बार में जानकारी दी है। साथ ही, ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह लाल किला, इंडिया गेट के अलावा नई दिल्ली इलाके की सड़कों पर जाने से बचें। इसके अलावा लाल किला की ओर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। ताकि, किसी भी तरह की घटना का न हो।
thesootr links
- मध्यप्रदेशकी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩