/sootr/media/media_files/2026/01/21/india-new-zealand-first-t20-match-2026-01-21-18-31-43.jpg)
NAGPUR. भारत ने न्यूजीलैंड को पहले टी-20 में 48 रन से हराया। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 238 रन बनाए। न्यूजीलैंड 190 रन ही बना सका। अभिषेक शर्मा ने 84 रन बनाए। वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे को 2-2 विकेट मिले। रिंकू सिंह ने 44, सूर्यकुमार यादव ने 32 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने 25 रन बनाए। अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला। जैकब डफी और काइल जैमिसन ने न्यूजीलैंड से 2-2 विकेट लिए। मार्क चापमन ने 39 रन बनाए। दूसरा टी-20 रायपुर में 23 जनवरी को खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी
भारत ने टी-20 सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 239 रन का टारगेट दिया। बुधवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी।
टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 238 रन बनाए। यह न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा टी-20 स्कोर है। पिछला रिकॉर्ड 234 रन का था, जो अहमदाबाद में 2023 में बना था।
वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की आखिरी सीरीज
5 मैचों की टी-20 सीरीज भारत की वर्ल्ड कप तैयारियों का फाइनल टेस्ट होगा। टीम इंडिया को 7 फरवरी से अपने घर में टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है। इसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी फॉर्म तलाशेंगे। वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ आउट ऑफ फॉर्म दिखे थे। इस सीरीज से जसप्रीत बुमराह भी वापसी कर रहे हैं। बुमराह को कीवियों के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया गया था।
स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्ती, 1445 पदों पर MBBS होल्डर्स को मौका
पिच से स्पिनर्स को मदद
नागपुर की पिच धीमी रहती है और उछाल कम है। शुरुआत में पेसर्स को थोड़ी मदद मिलेगी। बाद में बैटिंग आसान होगी। स्पिनर्स को भी मदद मिलेगी। बैटिंग करने वाली टीम ने 8 मैच जीते हैं। गेंदबाजी करने वाली टीम ने 4 मैच जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 146 है। दूसरी पारी में यह 125 रह जाता है। चेज करना आसान नहीं होगा।
गाजियाबाद में पति-पत्नी में विवाद, पत्नी ने पति की जीभ काटी
हेड-टु-हेड रिकॉर्ड में टीम इंडिया आगे
भारतीय टीम हेड-टु-हेड रिकॉर्ड में न्यूजीलैंड से आगे है। टीम ने 48% मैच जीते हैं, जबकि 40% मैच गंवाए हैं। दोनों टीमों के बीच 25 टी-20 मैच खेले गए हैं। भारतीय टीम ने 12 मैच जीते, जबकि न्यूजीलैंड ने 10 मैच जीते। 3 मैच टाई रहे हैं। भारतीय टीम का होम वैन्यूज पर जीत का प्रतिशत ज्यादा है। टीम ने 11 में से 7 मैच जीते हैं, जबकि 4 में उसे हार मिली है।
तेलंगाना BJP का दावा- पापाराव एनकाउंटर में ढेर, CG पुलिस बोली 6 नक्सलियों में नाम नहीं
सूर्यकुमार की बल्लेबाजी प्रदर्शन में गिरावट
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया का टी20 फॉर्मेट शानदार रहा है। टीम अबतक अजेय रही है, लेकिन सूर्यकुमार यादव के बल्लेबाजी प्रदर्शन में गिरावट आई है। पिछले 25 पारियों में भारतीय कप्तान एक भी अर्धशतक नहीं बना पाए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ फॉर्म में वापसी का मौका
सूर्यकुमार यादव ने कई बार कहा है कि वह फॉर्म से नहीं, रनों से दूर हैं। न्यूजीलैंड सीरीज उनके लिए फॉर्म में वापसी का अवसर है। अगर वह अगले 5 टी20 मैचों में रन बनाते हैं, तो भारत की जीत की संभावना बढ़ेगी। इससे विश्व कप अभियान को भी मजबूती मिलेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्यकुमार का प्रदर्शन अच्छा रहा है। 2021 से 2023 तक उन्होंने 8 टी20 मैचों में 47.33 की औसत और 153.51 की स्ट्राइक रेट से 284 रन बनाए हैं। उनका सर्वोत्तम स्कोर नाबाद 111 रहा है।
- भारत के पास वनडे सीरीज में मिली हार का हिसाब चुकता करने का मौका है। उसे 3 मैच की वनडे सीरीज में 1-2 की हार का सामना करना पड़ा था।
- तिलक वर्मा चोट के कारण टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह ईशान किशन को नंबर-3 पर मौका मिलेगा। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कन्फर्म किया कि ईशान ही टॉप-3 में उतरेंगे।
- ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी। पंड्या के आने से टीम बैलेंस होगी। टीम प्रबंधन एक स्पेशलिस्ट बैटर या बॉलर को खिला सकता है।
- कप्तान सूर्यकुमार यादव के फॉर्म पर नजरें होंगी। वे पिछले कुछ समय से रन बनाने में जूझ रहे हैं। पिछले 19 मैचों में उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया। उन्होंने कुल 218 रन बनाए।
छत्तीसगढ़ में कमिश्नर प्रणाली पर असमंजस, बढ़ेगा या सीमित रहेगा दायरा,कैबिनेट में नहीं हुई चर्चा
दोनों संभावित टीमें
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us