/sootr/media/media_files/2026/01/21/bjp-claims-paparao-killed-cg-police-denies-2026-01-21-15-55-53.png)
News In Short
- तेलंगाना BJP ने सोशल मीडिया पर पापाराव के मारे जाने का दावा किया
- छत्तीसगढ़ पुलिस ने नक्सली एनकाउंटर में पापाराव की मौत की पुष्टि नहीं की
- बीजापुर-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मुठभेड़ में 6 नक्सली मारे गए
- मारे गए नक्सलियों में DVCM दिलीप बेड़जा शामिल
- अन्य नक्सलियों की पहचान ACM और PM रैंक में हुई
- IG बस्तर ने कहा मारे गए नक्सलियों में पापाराव का नाम नहीं
News In Detail
एक तरफ राजनीतिक दावा, दूसरी तरफ पुलिस का आधिकारिक बयान और बीच में बड़ा सवाल। तेलंगाना BJP ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि कुख्यात नक्सली पापाराव मुठभेड़ में मारा गया है। पोस्ट के बाद यह दावा तेजी से वायरल हुआ। लेकिन जब नजर पुलिस के बयान पर गई, तो तस्वीर अलग दिखी। छत्तीसगढ़ पुलिस ने साफ कहा कि हालिया मुठभेड़ में पापाराव के मारे जाने की कोई पुष्टि नहीं है।
On the eve of 100 years of communism, justice caught up.
— BJP Telangana (@BJP4Telangana) January 18, 2026
A Naxal commander named Papa Rao alias Mongu who waged war on the nation and terrorised civilians for decades is neutralised by our security forces.
All hail #OperationKagarpic.twitter.com/ASM2LjHBdo
क्या है पूरा मामला
बीजापुर और महाराष्ट्र बॉर्डर पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 4 महिला नक्सलियों समेत कुल 6 नक्सली मारे गए। पुलिस ने सभी शव और हथियार बरामद कर लिए हैं। पुलिस के मुताबिक मारे गए नक्सलियों में बड़ा नाम DVCM दिलीप बेड़जा का है। हालांकि, पापाराव को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई।
पापाराव कौन है और क्यों अहम
पापाराव उर्फ मंगू (56) छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले का रहने वाला है। वह नक्सल संगठन में लंबे समय से सक्रिय और रणनीतिक भूमिका में रहा है।
- DKSZCM का सदस्य
- पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी का इंचार्ज
- दक्षिण सब जोनल ब्यूरो का सदस्य
- AK-47 से लैस
- बस्तर के जंगल और इलाकों की गहरी जानकारी
पुलिस का मानना रहा है कि पापाराव की गिरफ्तारी या मौत से पश्चिम बस्तर में नक्सली नेटवर्क पूरी तरह टूट सकता है।
ये खबर भी पढ़ें....
बीजापुर में नक्सलियों की कायराना करतूत, मछली पकड़ने गए पूर्व सरपंच को गोलियों से भूना!
बीजापुर एनकाउंटर में 6 नक्सली ढेर, 4 महिलाएं शामिल, कमेटी चीफ दिलीप वेंडजा भी मारा गया
मुठभेड़ में किसकी मौत की पुष्टि
पुलिस ने जिन नक्सलियों की मौत की पुष्टि की है, उनमें शामिल हैं:
- DVCM दिलीप बेड़जा
- ACM और PM रैंक के अन्य नक्सली
IG बस्तर सुंदरराज पी ने साफ कहा कि मारे गए नक्सलियों की सूची में पापाराव का नाम नहीं है।
नक्सल संगठन की मौजूदा हालत
पिछले डेढ़ साल में नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगा है-
- एनकाउंटर में मारे गए नक्सली: 262
- गिरफ्तार नक्सली: 884
- सरेंडर करने वाले नक्सली: 1600+
- शहीद जवान: 23
बटालियन नंबर-1 के कमांडर देवा के सरेंडर के बाद संगठन पहले ही कमजोर हो चुका है। अब बस्तर में 200–300 आर्म्ड कैडर ही बचे बताए जा रहे हैं। यहीं से सवाल खड़ा होता है।
जब पुलिस, जो जमीनी ऑपरेशन चलाती है, किसी मौत की पुष्टि नहीं कर रही तो राजनीतिक दल यह दावा किस आधार पर कर रहे हैं? अगर पापाराव मारा गया है, तो पुलिस क्यों नहीं बता रही? और अगर नहीं मारा गया, तो फिर ऐसा दावा क्यों किया गया?यह सिर्फ एक नाम का सवाल नहीं है, बल्कि भरोसे का सवाल है।
सवाल जो जवाब मांगते हैं
जब आतंक और नक्सलवाद जैसे गंभीर मुद्दों पर जानकारी दी जाती है, तो साफ और जिम्मेदार बयान सबसे ज़रूरी होते हैं। अधूरे या जल्दबाजी वाले दावे भ्रम पैदा करते हैं।
क्या राजनीतिक बयानबाजी सुरक्षा एजेंसियों के काम से आगे निकल रही है? क्या ऐसी घोषणाएं ऑपरेशन को नुकसान पहुंचा सकती हैं? और सबसे अहम जनता किस पर भरोसा करे, सोशल मीडिया पोस्ट पर या पुलिस के आधिकारिक बयान पर?
सरकार को चाहिए कि ऐसे मामलों में एक ही आधिकारिक सूचना सामने आए। जब तक पुलिस पुष्टि न करे, किसी भी स्तर पर दावा करने से बचा जाए। स्पष्ट जानकारी और समय पर बयान ही जनता का भरोसा बनाए रख सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
गरियाबंद नक्सल सरेंडर: 19 साल बाद घर लौटे 9 नक्सली, परिवार की भावुक अपील पर लिया फैसला
छत्तीसगढ़ में बच्चों पर धर्मांतरण का बड़ा खुलासा, विदेशी फंडिंग भी जांच में
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us