IND vs ENG 1st ODI: भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

भारत ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत में शुभमन गिल की 87 रनों की पारी, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के अर्धशतक का अहम योगदान रहा।

author-image
Vikram Jain
New Update
india vs england first odi nagpur 2025
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IND vs ENG 1st ODI: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में जीत दर्ज की है। नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया। टीम इंडिया की जीत में सबसे बड़ा योगदान शुभमन गिल की 87 रनों की पारी का रहा। इसके अलावा श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने भी अर्धशतक लगाए, जिन्होंने भारतीय टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम इंडिया की गेंदबाजी भी शानदार रही, जिसमें हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट चटकाए। इस जीत के साथ भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 249 रनों के लक्ष्य को 68 गेंद शेष रहते हासिल किया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक में खेला जाएगा।

इंग्लैंड 248 रन बनाकर ऑलआउट

नागपुर के VCA स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और शुरुआत बहुत ही शानदार रही। पहले 8 ओवर में फिल साल्ट और बेन डकेट ने 71 रन बना डाले थे। इसके बाद इंग्लैंड की टीम बड़ी पार्टनरशिप नहीं बना पाई। जोस बटलर और जैकब बैथेल ने अर्धशतक जरूर लगाए, लेकिन जो रूट और हैरी ब्रूक समेत अन्य सभी बल्लेबाज बड़े स्कोर करने में नाकाम रहे। पूरी इंग्लैंड टीम टीम 47.5 ओवर में 248 रनों पर सिमट गई। जोस बटलर ने 52 और जैकब बेथेल ने 51 रन बनाए। जोफ्रा आर्चर ने 21 रन बनाए। रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट झटके।

यह खबर भी पढ़ें... क्रिकेटर बनना चाहते थे Irrfan Khan, किस्मत ऐसी चमकी की बन गए सुपरस्टार

अक्षर पटेल-श्रेयस अय्यर की फिफ्टी

249 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के शुरुआत बेहद खराब रही। दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल सस्ते में आउट हो गए। 19 रन तक भारत ने दोनों विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने जबरदस्त साझेदारी की और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। शुभमन गिल ने 87 रन बनाए। उन्हें साकिब महमूद ने जोस बटलर के हाथों कैच कराया। गिल ने पारी में 14 चौके लगाए। अय्यर ने महज 30 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की और मैच में 36 गेंदों पर 59 रन बनाए। अक्षर पटेल ने 52 रन बनाए। जडेजा 12 और हार्दिक पंड्या 9 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

यह खबर भी पढ़ें... ग्वालियर की क्रिकेट स्टार वैष्णवी शर्मा का जलवा, भारत की अंडर-19 टीम में चयन

शतक से चूके शुभमन गिल

अय्यर के आउट होने के बाद भी गिल ने डटे रहकर टीम की जीत की उम्मीद बनाए रखी। गिल और अक्षर पटेल के बीच 108 रनों की साझेदारी हुई, जिसमें पटेल ने 52 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। साथ ही श्रेयस अय्यर के साथ 94 रन की पार्टनरशिप की। गिल ने 87 रनों की पारी खेली, जिससे टीम इंडिया को जीत का रास्ता साफ हो गया। हालांकि गिल शतक नहीं लगा पाए, लेकिन उनकी पारी ने टीम की जीत लगभग तय कर दी थी।

यह खबर भी पढ़ें... क्रिकेट खेलते समय ग्राउंड पर गिरा 15 साल का लड़का और हो गई मौत, डॉक्टरों ने बताई वजह

इंग्लैंड की गेंदबाजी

इंग्लैंड के लिए साकिब महमूद और आदिल रशीद सबसे सफल गेंदबाज रहे, दोनों ने 2-2 विकेट लिए। जोफ्रा आर्चर और जैकब बैथेल ने एक-एक विकेट लिया। बावजूद इसके इंग्लैंड की गेंदबाजी भारतीय बल्लेबाजों को रोकने में नाकाम रही और भारत ने 68 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

यह खबर भी पढ़ें... क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की जेल, जानें किस मामले में हुई सजा

नागपुर वनडे ind vs eng टीम इंडिया क्रिकेट भारत की जीत शुभमन गिल IND vs Eng सीरीज स्पोर्ट्स न्यूज़