Instagram ने अपनी नई Teen अकाउंट सुविधा पेश की है, जो बच्चों की सुरक्षा और सुरक्षित ऑनलाइन अनुभव को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इस फीचर का उद्देश्य छोटे बच्चों को डर्टी और सेंसिटिव कंटेंट से दूर रखना है। साथ ही बच्चों के माता-पिता को उनके बच्चे की ऑनलाइन एक्टिविटीज पर निगरानी रखने का मौका भी देना है।
/sootr/media/post_attachments/c512a631-9bc.webp)
Teen अकाउंट का उद्देश्य
Teen अकाउंट एक बिल्ट-इन प्रोटेक्शन के साथ आता है, जो बच्चों की उम्र के हिसाब से कंटेंट को निर्धारित करता है। इसका की ओब्जेक्टिवेस 16 साल से कम उम्र के बच्चों को सुरक्षित ऑनलाइन एनवायरनमेंट प्रोवाइड करना है। इस सुविधा के तहत, बच्चों को सिर्फ उन्हीं विषयों से संबंधित कंटेंट दिखाया जाएगा जो उनकी उम्र के हिसाब से सूटेबल हैं।
ये खबर भी पढ़ें... डिजिटल दुनिया में नया बदलाव, कंटेंट क्रिएटर्स के लिए सरकार ने किया बड़ा ऐलान
/sootr/media/media_files/2025/04/08/QwrohaKtgsLTLlN2mgGr.jpeg)
पैरेंटल कंट्रोल फीचर
इस अकाउंट में पैरेंट्स के लिए कई नियंत्रण फीचर्स दिए गए हैं, जिससे वे यह तय कर सकते हैं कि उनका बच्चा कौन सा कंटेंट देखेगा। इसके अतिरिक्त, माता-पिता बच्चों के स्क्रीन टाइम को भी नियंत्रित कर सकते हैं, यानी वे तय कर सकते हैं कि बच्चे कितने समय तक Instagram का इस्तेमाल करेंगे।
साइबर बुलीइंग से सुरक्षा
Instagram ने इस Teen अकाउंट को Safer Internet Day के मौके पर लॉन्च किया, जिससे साइबर बुलीइंग और खतरनाक कंटेंट से लड़ने की दिशा में एक कदम और बढ़ाया गया है। यह फीचर उन बच्चों के लिए है जो ऑनलाइन खतरों से प्रभावित हो सकते हैं और इसमें साइबर बुलीइंग, प्राइवेसी रिस्क और गंदे कंटेंट को सीमित करने का प्रयास किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें... एलन मस्क की 'एक्स' कंपनी ने भारत सरकार पर किया मुकदमा, कंटेंट ब्लॉकिंग का आरोप
प्राइवेट अकाउंट और मैसेजिंग सेटिंग्स
Teen अकाउंट को डिफॉल्ट रूप से प्राइवेट रखा गया है। इसका मतलब है कि केवल फॉलोअर्स ही उनके पोस्ट्स देख सकते हैं और उन पर इंटरैक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा, बच्चों को केवल उन लोगों से मैसेज प्राप्त हो सकते हैं जिन्हें वे पहले से फॉलो करते हैं या जिनसे वे जुड़े हुए हैं।
संवेदनशील कंटेंट पर नियंत्रण
Teen अकाउंट में संवेदनशील कंटेंट को सीमित किया गया है। बच्चों को शारीरिक लड़ाई (फिजिकल फाइट) या कॉस्मेटिक उत्पादों के प्रचार जैसे कंटेंट से बचाने के लिए कड़े सुरक्षा सेटिंग्स लागू की गई हैं।
ये खबर भी पढ़ें... केंद्र सरकार का अश्लील कंटेंट पर कड़ा रुख, ग्वालियर हाईकोर्ट में कही ये बड़ी बात
एंटी-बुलीइंग और हिडन वर्ड्स फीचर
Instagram ने एंटी-बुलीइंग फीचर को सक्रिय किया है, जिससे बच्चे किसी भी तरह के नेगेटिव और एग्रेसिव शब्दों से बच सकें। इसके अतिरिक्त, Hidden Words फीचर की मदद से वे अनचाहे शब्दों को छुपा सकते हैं।
टाइम लिमिट और स्लीप मोड
Teen अकाउंट में एक टाइम लिमिट फीचर भी है, जो 60 मिनट के उपयोग के बाद बच्चों को नोटिफिकेशन भेजता है, जिससे वे ऐप का अधिक उपयोग न करें। इसके अलावा, स्लीप मोड को रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक सक्षम किया गया है, ताकि बच्चों को नींद के समय कोई डिस्टर्बेंस न हो और वे अपने संदेशों के लिए ऑटोमेटिकली से उत्तर भेज सकें।
पैरेंटल निगरानी
पैरेंट्स के पास निगरानी डिवाइस होंगे, जिससे वे अपने बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रख सकते हैं और यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि उनका बच्चा सुरक्षित रूप से इंटरनेट का उपयोग कर रहा है।
ये खबर भी पढ़ें... केंद्र सरकार की ओर से फिल्मों और OTT कंटेंट के लिए जारी नई गाइडलाइन, अब मेकर्स को करना होगा ये काम