लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बोले-जाति के नाम पर टिकट मांगना वैश्य समाज का हिस्सा नहीं

जयपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन में वैश्य समाज की भूमिका पर चर्चा हुई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने समाज को प्रेरित किया और जाति के आधार पर राजनीति न करने का संदेश दिया।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
Om Birla
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जयपुर में अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ( International Vaishya Mahasammelan ) का आयोनज किया गया है। जिसमें वैश्य समाज से जुड़े विधायक, सांसद और प्रतिष्ठित नेता एक मंच पर एकत्र हुए। इस भव्य सम्मेलन में देश की राजनीति, समाज और विकास में वैश्य समाज ( Vaishya Community ) की भूमिका पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ( Om Birla ) ने समाज के लोगों को प्रेरित किया।

सम्मेलन के दौरान उन्होंने समाज को स्पष्ट संदेश दिया। बोले, हमें जाति के नाम पर टिकट नहीं मांगना चाहिए और न ही जाति के नाम पर नेतृत्व करना चाहिए। वैश्य समाज को अपनी संस्कृति और मेहनत के आधार पर राजनीति में स्थान बनाना चाहिए, न कि जाति के आधार पर।

ये खबर भी पढ़िए...BJP के लिए अब सांगानेर सीट पर भी खड़ी हुई मुश्किल, लाहोटी के समर्थन में पार्टी के वोट बैंक वैश्य समाज ने किया प्रदर्शन

जातियों के आधार पर टिकट मांगने से बचे

दरअसल, इस कार्यक्रम में वैश्य समाज के एक पदाधिकारी ने कहा था कि राजस्थान में 200 विधायकों में से केवल 16 विधायक वैश्य समाज से आते हैं। वहीं, देश में वैश्य समाज के सांसदों की संख्या भी अपेक्षाकृत कम है। इसे लेकर बिरला ने कहा, वैश्य समाज को जातियों के आधार पर टिकट मांगने की प्रवृत्ति से बचना चाहिए।

आबादी वरदान, भारत का भविष्य उज्ज्वल

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने देश की आबादी और युवाओं की शक्ति पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, कई देशों में युवाओं की कमी है, लेकिन भारत के पास एक विशाल युवा जनसंख्या है, जो देश के लिए वरदान है। हमारा युवा शक्ति जल्द ही विदेशों में भी भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।

उन्होंने बताया कि कैसे जापान जैसे देशों में भारतीय युवा अपनी सेवाएं दे रहे हैं। यह दर्शाता है कि भारत की आबादी भविष्य में विकास की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। बिरला ने कहा, भारत अब केवल एक बाजार नहीं है, बल्कि जल्द ही पूरी दुनिया के लिए भारत एक प्रमुख बाजार बनेगा।

ये खबर भी पढ़िए...ओम बिरला की अफसर बेटी अंजलि पहुंची हाई कोर्ट, सोशल मीडिया पोस्ट को बताया झूठ

वैश्य समाज का 'विकसित भारत 2047' में योगदान

सम्मेलन में विकसित भारत 2047 ( Developed India 2047 ) के विजन में वैश्य समाज की भूमिका पर चर्चा की गई। बिरला ने कहा कि वैश्य समाज को देश के आर्थिक विकास में प्रमुख भूमिका निभानी चाहिए। हमारे समाज के लोग व्यापार और उद्योग में निपुण हैं। हमें केवल भारत के लिए ही नहीं, बल्कि विश्व स्तर पर भी काम करना है। हमारे समाज के लोग निरंतर योगदान देकर विकसित भारत के विजन को साकार करेंगे।

वैश्य सांसदों और विधायकों का हुआ सम्मान

सम्मेलन के अंत में वैश्य समाज के सांसदों और विधायकों का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर ओम बिरला के विचारों और समाज के योगदान पर विस्तृत चर्चा हुई। इससे समाज के लोगों को अपने योगदान के महत्व और भविष्य की चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा मिली।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

विकसित भारत विकसित भारत 2047 Vaishya Community वैश्य समाज International Vaishya Mahasammelan अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ओम बिरला राजस्थान Om Birla