IPL 2025 के फैंस के लिए बड़ी खबर है! पहला मुकाबला 22 मार्च को KKR और RCB के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, जबकि फाइनल 25 मई को इसी मैदान पर होगा। इस बार नए वेन्यू और टीमों की रणनीति पर भी नजर रहेगी। BCCI इसकी आधिकारिक घोषणा करने वाला है। इस बार कई नए वेन्यू पर मुकाबले खेले जाएंगे और प्लेऑफ के स्थानों की भी पुष्टि हो चुकी है।
IPL 2025 का पूरा शेड्यूल कब जारी होगा?
BCCI जल्द ही IPL 2025 का पूरा शेड्यूल जारी करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को आधिकारिक शेड्यूल की घोषणा हो सकती है। इस बार 12 अलग-अलग स्टेडियमों में मुकाबले खेले जाएंगे।
ये खबरें भी पढ़ें...
JioHotstar पर IPL देखने के लिए अब देने होंगे रुपए, 149 का लेना होगा सब्सक्रिप्शन
IPL में MP के खिलाड़ियों का जलवा, दूसरे नंबर वाले के नाम है अनोखा रिकॉर्ड
IPL 2025 के वेन्यू और संभावित मैच लोकेशन...
-
दिल्ली कैपिटल्स (DC): दिल्ली और विशाखापट्टनम
-
राजस्थान रॉयल्स (RR): जयपुर और गुवाहाटी
-
पंजाब किंग्स (PBKS): मोहाली और धर्मशाला
-
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR): कोलकाता
-
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): चेपॉक, चेन्नई
-
मुंबई इंडियंस (MI): वानखेड़े, मुंबई
-
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): हैदराबाद
-
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB): बैंगलोर
-
लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG): लखनऊ
-
गुजरात टाइटंस (GT): अहमदाबाद
IPL 2025 का पहला और आखिरी मुकाबला कहां होगा?
पहला मैच: 22 मार्च - KKR बनाम RCB (ईडन गार्डन्स, कोलकाता)
फाइनल मैच: 25 मई - ईडन गार्डन्स, कोलकाता
क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर: हैदराबाद
क्वालिफायर 2: कोलकाता
ये खबरें भी पढ़ें...
IPL में टीमों की ब्रांड वैल्यू 1 लाख करोड़, CSK बनी सबसे वैल्यूएबल टीम
IPL 2025: इंदौर के इन सितारों की चमकी किस्मत, जानें कौन कितने में बिका
IPL 2025 में टीमों के नए बदलाव और रणनीतियां...
1. क्या KKR बनाएगी नया कप्तान?
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले साल श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खिताब जीता था। हालांकि, इस बार टीम किसी नए कप्तान को मौका दे सकती है।
2. RCB का प्रदर्शन और नए कप्तान का चयन
पिछले साल RCB ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी, लेकिन एलिमिनेटर में हारकर बाहर हो गई थी। टीम इस बार राजत पाटीदार को नया कप्तान बना सकती है।
3. पंजाब किंग्स का नया कप्तान और कोच
PBKS ने श्रेयस अय्यर को नया कप्तान और रिकी पोंटिंग को नया कोच नियुक्त किया है।
IPL 2025 के संभावित प्रमुख मुकाबले...
- 22 मार्च: KKR बनाम RCB (कोलकाता)
- 23 मार्च: SRH बनाम RR (हैदराबाद)
- 23 मार्च: CSK बनाम MI (चेन्नई)