आईपीएल 2025 के लिए सभी 10 टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट का ऐलान कर दिया है। इसमें रिटेन किए गए खिलाड़ियों की संख्या 47 रही। इसी बीच पंजाब किंग्स ने सबसे कम खिलाड़ियों को रिटेन किया। उनकी रिटेंशन संख्या सिर्फ दो थी। ऐसा लगता है कि पंजाब किंग्स अगले सीजन के लिए पूरी तरह से नई टीम बनाना चाह रही है। पंजाब किंग्स ने अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। साल 2014 में एक बार पंजाब किंग्स फाइनल तक पहुंची थी।
शशांक और प्रभसिमरन को किया रिटेन
लंबे समय से अपनी पहली ट्रॉफी का इंतजार कर रही टीम ने जिन दो खिलाड़ियों रिटेन किया है, उसमें शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह का नाम शामिल है। शशांक सिंह को उन्होंने 5.5 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। अब वह सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी हैं जिन्हें, रिटेन किया गया है। आईपीएल के रिटेन खिलाड़ियों में मध्य प्रदेश के दो खिलाड़ी रिटेन हुए हैं। इनमें इंदौर के रजत पाटीदार को आरसीबी ने 11 करोड़ में अपने साथ बनाए रखा। दूसरे खिलाड़ी भोपाल के शशांक सिंह हैं, जिन्हें पंजाब किंग्स ने रिटेन किया है।
शशांक की शानदान बल्लेबाजी
साल 2024 के आईपीएल में शशांक सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने 164.65 की स्ट्राइक रेट से करीब 354 रन बनाए थे। टीम के टॉप रन स्कोरर रहने के कारण उन्होंने अपनी टीम मैनेजमेंट को काफी ज्यादा इंप्रेस किया था। यही कारण है कि टीम में कई बड़े नाम होने के बाद भी उन्हें रिटेन किया गया है। रिटेन होने के बाद शशांक सिंह ने कहा है कि वह साल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम ओनर को साबित करेंगे कि उनका फैसला सही था।
IPL 2025 में विराट कोहली इस टीम के लिए 21 करोड़ में होंगे रिटेन
मैं हमेशा आभारी रहूंगा: शशांक
पंजाब किंग्स की रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद शशांक सिंह ने कहा कि मैं फ्रेंचाइजी का आभारी हूं, क्योंकि उन्होंने मुझे फिर से मौका दिया है। मुझ पर भरोसा जताया है। उन्होंने मुझे जो मौका दिया है, उसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा। अब मेरा काम होगा कि मैं उनके फैसले को सही साबित करूं। बताते चलें कि पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 की नीलामी में शशांक को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदा था, लेकिन उन्हें खरीदने के बाद पंजाब किंग्स ने कहा था कि उन्होंने शशांक को गलती से खरीद लिया था। हालांकि बाद में स्पष्ट किया गया था कि नीलामी सूची में इसी नाम का एक और भी खिलाड़ी था।
प्रदर्शन से जीता सबका दिल
शशांक सिंह को जब पंजाब किंग्स के लिए खेलने का मौका मिला तो उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से साबित किया कि वह प्लेइंग इलेवन के हिस्सा बनने के काबिल हैं। शशांक ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 29 गेंदों पर 61 रनों की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने कहा कि बतौर प्रोफेशनल क्रिकेटर आपको अपना शत प्रतिशत देना होता है, तभी आप टीम में बने रहते हैं। पंजाब किंग्स और फैंस ने जिस तरह मुझ पर भरोसा जताया है, उस भरोसे को कायम रखना मेरी जिम्मेदारी है।
आईपीएल में एमपी के ये बड़े सितारे
आईपीएल में मध्य प्रदेश के खिलाड़ी आवेश खान, वैंकटेश अय्यर, कुमार कार्तिकेय, कुलदीप सेन, आशुतोष शर्मा, अर्शद खान हैं। इनके अलावा कुछ नए चेहरे भी हमें आईपीएल में दिख सकते हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक