इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 41वां मुकाबला बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के दौरान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देlने के लिए टीम के खिलाड़ी और अंपायर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरेंगे। मैच शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखा जाएगा। तीसरी बात यह कि आईपीएल मैच के दौरान किसी तरह की आतिशबाजी नहीं होगी। इसके अलावा मैच में मैदान पर कोई चीयरलीडर्स नहीं होंगी। BCCI ने यह निर्णय आतंकवादी हमले के दौरान अपनी जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए लिया है। यह लोगों के लिए प्यार और सम्मान का प्रत्येक है।
पहलगाम हमला
मंगलवार को कश्मीर की सुंदर बैसरन घाटी जो पहलगाम से 6 किलोमीटर दूर है, वहां आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इसमें 26 लोगों की मौत हुई और कई गंभीर रूप से घायल हैं। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे भयावह माना जा रहा है। इस हमले की निंदा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई। दुनियाभर के राजनेताओं, खेल हस्तियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। मारने वालों में दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
मुंबई इंडियंस की स्थिति
हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली MI फिलहाल अंक तालिका में छठे स्थान पर है। इस मैच में जीत उन्हें 10 अंकों की बराबरी पर लाकर RCB, PBKS और LSG के बराबर कर देगी।
सनराइजर्स हैदराबाद की ताकत
पैट कमिंस की कप्तानी में SRH जीतती है तो वे राजस्थान रॉयल्स को पीछे छोड़कर शीर्ष पर पहुंच सकते हैं। पिछली भिड़ंत में MI ने SRH को 4 विकेट से हराया था।