ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी समेत नौ लोगों को ले जा रहा चॉपर जहां क्रैश हुआ, वहां पर मलबा मिलने के बाद इब्राहिम रईसी रायसी के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। उनका हेलीकॉप्टर ( Helicopter ) कल अचानक गायब हो गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस चॉपर हादसे में कोई भी जिंदा नहीं बचा है। ईरान के सरकारी मीडिया आउटलेट्स ने ये जानकारी वहां के अफसरों के हवाले से तब दी। दुर्घटना के बाद मौके से लोकेशन का पता चला और वहां मलबा मिला। भारत में भी ऐसे नेता रहे हैं, जो हेलीकॉप्टर हादसे में अपने प्राण गंवा चुके हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में…
संजय गांधी
इंदिरा गांधी के बड़े बेटे और राजीव गांधी के भाई संजय गांधी का विमान 23 जून, 1980 को दिल्ली में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। वे अपना विमान खुद उड़ा रहे थे।
माधवराव सिंधिया
कांग्रेस के अग्रणी नेताओं में शुमार किया जाता था। उनकी गिनती उन नेताओं में की जाती थी जो कमोबेश युवा थे और लोगों के बीच लोकप्रिय थे। उनका निधन भी 30 सितंबर 2001 को हेलीकॉप्टर हादसे में हुआ था। वे मध्य प्रदेश की गुना सीट से सांसद थे और 1971 के बाद होने वाले कोई भी चुनाव वो नहीं हारे। उन्होंने गुना से नौ बार सांसद चुने गए थे। 1971 में उन्होंने जन संघ के टिकट पर चुनाव लड़ा था। हाल ही में उनकी पत्नी माधवी राजे सिंधिया का निधन भी हो गया है।
ओपी जिंदल
ओपी जिंदल की मौत हेलिकॉप्टर दुर्घटना में हुई थी। 31 मार्च 2005 को उत्तर प्रदेश में हेलिकॉप्टर क्रैश में उनका निधन हो गया था। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौधरी बंसीलाल के बेटे चौधरी सुरेंद्र सिंह भी थे, वो भी हादसे में मारे गए थे। इस दुर्घटना के दौरान, हेलिकॉप्टर का इंजन फेल हो गया था, लेकिन ओपी जिंदल ने घबराने का नाम नहीं लिया। उन्होंने पायलट से कहा कि हेलिकॉप्टर को लैंड करवा दें। इस दौरान, हेलिकॉप्टर हिलने लगा और चौधरी सुरेंद्र सिंह का हार्ट फेल हो गया। यह हादसा भारतीय राजनीति के इतिहास में एक दुखद घटना रही।
जीएमसी बालयोगी
तत्कालीन लोक सभा स्पीकर जीएमसी बालयोगी की मौत भी हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से हो गई थी। 3 मार्च 2002 को, आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के कैकलूर में एक बेल 206 हेलीकॉप्टर की दुर्घटना में बालयोगी की मृत्यु हो गई थी। भीमावरम से लौटने के बाद हेलिकॉप्टर की ऊंचाई कम होने लगी। विजयवाड़ा से 100 किमी दूर मंडावल्ली मंडल के कोव्वाडालंका गांव में रोटर ने क्षेत्र के कई नारियल पेड़ों से टकरा गया। इस हादसे में स्पीकर बालयोगी, उनके सुरक्षा अधिकारी डी. सत्य राजू और पायलट कैप्टन जीबी मेनन की मौके पर ही मौत हो गई।