/sootr/media/media_files/2026/01/12/irctc-february-religious-tour-package-2026-01-12-16-34-48.jpg)
News In Short
IRCTC 5 से 14 फरवरी तक 9 दिन और 10 रात की धार्मिक यात्रा का शानदार पैकेज लॉन्च कर रहा है।
इस यात्रा में जगन्नाथ, काशी विश्वनाथ, श्री राम मंदिर जैसी प्रमुख मंदिरों की यात्रा शामिल है।
पैकेज की कई श्रेणियां: इकोनामी, स्टैंडर्ड, और कम्फर्ट, जिसमें ठहरने और भोजन की व्यवस्था शामिल है।
EMI और LTC विकल्पों के साथ बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है।
बुकिंग IRCTC की वेबसाइट पर IRCTC ऑफिस में की जा सकती है।
News In Detail
भारतीय रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) धार्मिक यात्रा के लिए एक शानदार टूर पैकेज बना रहा है। यह टूर पैकेज 9 दिन और 10 रात का होगा, जो 5 फरवरी से 14 फरवरी तक चलेगा। इस यात्रा के दौरान आपको भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा करने का मौका मिलेगा। जैसे कि अयोध्या, पुरी, गया, कोलकाता, वाराणसी और भी कई प्रमुख स्थल।
धार्मिक स्थलों की यात्रा
इस यात्रा में आपको विष्णुपद मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क सूर्य मंदिर, गंगासागर, बैद्यनाथ धाम, काशी विश्वनाथ मंदिर, और श्रीराम मंदिर की यात्रा कराई जाएगी। यात्रा के दौरान आपको ट्रेन से इन स्थानों पर यात्रा करने का अवसर मिलेगा। इस टूर का आरंभ ताजनगरी आगरा के कैंट रेलवे स्टेशन से होगा और यह भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से संचालित होगा।
कई कैटेगरी के पैकेज (IRCTC Tour Package)
इकोनामी कैटेगरी: इस कैटेगरी में प्रति व्यक्ति का पैकेज 19 हजार 110 और प्रति बच्चे का पैकेज17 हजार 950 होगा। इसमें स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा और नॉन एसी होटलों में ठहरने की सुविधा मिलेगी।
स्टैंडर्डकैटेगरी: इस कैटेगरी में प्रति व्यक्ति का पैकेज 31 हजार 720 और प्रति बच्चे का पैकेज 30 हजार 360 होगा। इसमें 3 एसी क्लास ट्रेन यात्रा और एसी होटलों में ठहरने की व्यवस्था की जाएगी।
कम्फर्ट कैटेगरी: इस कैटेगरी में प्रति व्यक्ति का पैकेज 41 हजार 980 और प्रति बच्चे का पैकेज 40 हजार 350 होगा। इसमें 2 एसी क्लास ट्रेन यात्रा और एसी होटलों में ठहरने की व्यवस्था होगी।
यात्रा की बुकिंग कैसे करें?
यह यात्रा पैकेज पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बुक किया जाएगा। इसके लिए आप IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं या फिर लखनऊ के पर्यटन भवन में IRCTC कार्यालय में जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं। इसके साथ ही, यात्रा में LTC और EMI की सुविधा भी उपलब्ध है।
इस टूर पैकेज की खास बातें
9 दिन और 10 रात का धार्मिक टूर पैकेज रहेगा।
ताजनगरी आगरा से यात्रा शुरू होगी।
गया, पुरी, कोलकाता, वाराणसी जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा होगी।
स्लीपर क्लास से लेकर एसी होटलों में ठहरने की सुविधा भी होगी।
EMI और LTC की सुविधा के साथ बुकिंग होगी।
रेलवे ये जुड़ी ये खबर भी पढ़ें...
MP के ज्योतिर्लिंग और प्रमुख मंदिरों के दर्शन के लिए IRCTC ने तैयार किया सस्ता टूर पैकेज
रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारियों को सम्मान में मिले चांदी के सिक्के निकले नकली
बंद हो जाएगा रेलवे का ये टिकट बुकिंग ऐप, जानें तारीख और कारण
कम बजट में करें शानदार विदेश यात्रा, जानें पूरा वियतनाम टूर पैकेज
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us