बंद हो जाएगा रेलवे का ये टिकट बुकिंग ऐप, जानें तारीख और कारण

भारतीय रेलवे ने इस टिकट बुकिंग ऐप को बंद करने की घोषणा की है। इसमें GPS की मदद से टिकट बुकिंग होती है। अब केवल RailOne ऐप से सभी टिकट बुक होंगे।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
ailway uts app replacement railone march 2026
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पांच पॉइंट में समझें पूरा मामला

  • 1 मार्च 2026 से UTS APP बंद होगा, रेलवन ऐप से होगी अनारक्षित टिकट बुकिंग।
  • RailOne app से यात्रियों को एक ही प्लेटफार्म पर सभी सुविधाएं मिलेंगी।
  • रेलवन ऐप पर टिकट बुकिंग पर 3% किराया छूट भी मिलेगी, जो 14 जनवरी 2026 से लागू होगी।
  • UTS APP से सीजन टिकट बुकिंग का विकल्प हटा दिया गया है, अगले तीन महीनों में एप डिस्कनेक्ट किया जाएगा।
  • रेलवे बोर्ड ने रेलवन ऐप को एकमात्र अधिकृत टिकट बुकिंग एप्लिकेशन के रूप में मंजूरी दी है।

भारतीय रेलवे की तरफ से यात्रियों के लिए एक बड़ा बदलाव आने वाला है। रेलवे UTS APP, जो वर्तमान में अनारक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसे मार्च 2026 से बंद कर दिया जाएगा। 

UTS APP की जगह पर RailOne app को एकमात्र अधिकृत ऐप के तौर पर पेश किया जाएगा। इससे पूरे देश में यात्री अपनी रेल टिकटों की बुकिंग आसानी से कर सकेंगे।

UTS APP क्या है?

UTS का पूरा नाम है (Unreserved Ticketing System)। यह रेलवे का जनरल टिकट वाला ऐप है। जैसे आप स्टेशन जाकर खिड़की से जनरल टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट या पास बनवाते हैं, वही काम आप अपने मोबाइल से घर बैठे या स्टेशन के बाहर खड़े होकर कर सकते हैं।

इससे टिकट काउंटर पर लगने वाली लाइनों से छुटकारा मिलता है। साथ ही टिकट मोबाइल में डिजिटल रूप में रहता है। इसका प्रिंटआउट जरूरी नहीं होता है। यह पेपरलेस टिकट देता है और इसमें GPS की मदद से टिकट बुकिंग होती है।

ये खबर भी पढ़ें...14 जनवरी से टिकट बुकिंग पर डिस्काउंट, छूट RailOne app पर

 2026 से होगा बंद UTS APP

हालांकि, UTS APP का उपयोग वर्तमान में काफी लोकप्रिय है, लेकिन मार्च 2026 से इसे पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। UTS APP पर सीजन टिकट और मंथली पास बुकिंग का विकल्प हटा दिया गया है और अगले तीन महीनों में इसे पूरी तरह से डिस्कनेक्ट कर दिया जाएगा। रेलवे ने इस फैसले के बारे में अपनी वाणिज्य विभाग को निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

ये खबर भी पढ़ें...भोपाल रेलवे स्टेशन पर अब मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं! 20 हजार वर्गफीट में होगा रिडवलपमेंट

एक ही ऐप से सभी टिकट बुकिंग

अब तक यात्री अलग-अलग ऐप्स का उपयोग कर रेलवे टिकट बुकिंग करते थे। इसके चलते उन्हें कई ऐप्स और विकल्पों की तलाश करनी पड़ती थी। लेकिन अब RailOne app के जरिए यात्री एक ही ऐप से अपनी यात्रा की सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। यह ऐप रेलवे सेवा से जुड़ी सभी सुविधाएं, जैसे कि आरक्षित और अनारक्षित टिकट एक साथ उपलब्ध कराएगा।

ये खबर भी पढ़ें...ट्रेन में स्लीपर से एसी क्लास में बदल सकते हैं सीट वो भी फ्री में, ये है रेलवे का ऑटो अपग्रेड नियम

रेलवे ने दिया 3% किराया छूट का तोहफा

रेलवे ने इस RailOne app का प्रयोग करने के लिए यात्रियों को एक आकर्षक प्रस्ताव भी दिया है। रेलवन ऐप के माध्यम से टिकट बुकिंग करने पर यात्रियों को 3% किराया छूट भी दी जाएगी। यह सुविधा 14 जनवरी 2026 से लागू होगी। रेलवे का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक यात्री इस ऐप का उपयोग करें, जिससे ऐप के माध्यम से बुकिंग के अनुभव को और अधिक सुविधाजनक बनाया जा सके।

ये खबर भी पढ़ें...मार्च 2026 तक भारतीय रेलवे में खत्म होगा वीआईपी कल्चर, अब अफसरों को नहीं मिलेगी खास सुविधा, जानें नई गाइडलाइंस

RailOne app से ही होगी सभी सुविधाएं

रेलवे बोर्ड ने साफ किया है कि 1 मार्च 2026 से UTS APP अनारक्षित टिकट बुकिंग के लिए एकमात्र अधिकृत मोबाइल एप्लिकेशन होगा। मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा का कहना है कि अब से यात्री रेलवन ऐप के जरिए सभी रेल टिकट बुक कर सकेंगे। इससे किसी अन्य ऐप की जरूरत खत्म हो जाएगी और यात्री सिर्फ एक ऐप से ही अपनी यात्रा की पूरी योजना बना सकेंगे।  UTS App Update | रेलवे टिकट एप 

भारतीय रेलवे रेलवे रेलवे बोर्ड UTS App Update रेलवे टिकट एप railone app रेलवे टिकट बुकिंग
Advertisment