भोपाल रेलवे स्टेशन पर अब मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं! 20 हजार वर्गफीट में होगा रिडवलपमेंट

भोपाल रेलवे स्टेशन अब पूरी तरह बदलने वाला है। स्टेशन पर यात्रियों की क्षमता दोगुनी होगी। 33 नई लिफ्ट और 30 एस्केलेटर तक भी बनेंगे। नई पार्किंग के साश-साथ यात्रियों को बहुत सी सुविधा मिलेंगी। और क्या क्या खास रहेगा, ये जानने के लिए खबर आखिरी तक पढ़ें।

author-image
Aman Vaishnav
New Update
bhopal-railway-station-redevelopment-modern-facilities-update
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पूरी खबर को 5 पॉइंट में समझें-

  • स्टेशन की यात्री हैंडलिंग क्षमता 1.5 लाख से बढ़कर 3 लाख होने वाली है।

  • नया मेन स्टेशन भवन 21 हजार 814 वर्गमीटर में फैला होगा।

  • कुल 33 लिफ्ट और 30 एस्केलेटर यात्रियों की सुविधा बढ़ाएंगे।

  • ट्रेनों की संख्या 150 से बढ़कर 300 तक पहुंचने की उम्मीद है।

  • पार्किंग के लिए मल्टी लेवल स्टैंड में 1 हजार 156 वाहनों की जगह होगी।

WhatsApp Image 2025-12-28 at 8.45.49 AM

भोपाल स्टेशन की सूरत बदलने वाली है

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का रेलवे स्टेशन अब पूरी तरह बदलने वाला है। जल्द ही यह स्टेशन देश के सबसे आधुनिक स्टेशनों की लिस्ट में दिखेगा। रेल मंत्रालय ने भोपाल सहित देश के 48 स्टेशनों को चुनने का फैसला लिया है। इन स्टेशनों पर यात्रियों को संभालने की क्षमता अब पहले से दोगुनी हो जाएगी।

अभी भोपाल स्टेशन पर हर दिन करीब डेढ़ लाख यात्री आते-जाते हैं। आने वाले समय में यह संख्या बढ़कर ढाई से तीन लाख तक हो जाएगी। इस बदलाव का सबसे बड़ा फायदा आम जनता और मुसाफिरों को मिलने वाला है। 

ये खबर भी पढ़िए...अब सिर्फ 2 रुपए में मिलेगा भोपाल स्टेशन पर VIP ट्रीटमेंट: SBI क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी

WhatsApp Image 2025-12-28 at 8.45.49 AM (1)

ये खबर भी पढ़िए...एमपी के यात्रियों की बल्ले-बल्ले, नए साल और माघ मेले के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन 16 स्टेशनों पर होगा स्टापेज

ट्रेन की संख्या में होगा इजाफा

अभी  Bhopal Railway Station से लगभग 150 ट्रेनें गुजरती हैं या यहां रुकती हैं। नई योजना के बाद यह संख्या बढ़कर सीधे 300 तक पहुंच सकती है। इसके लिए स्टेशन के प्लेटफॉर्म, यार्ड और सिग्नल सिस्टम को आधुनिक बनाया जाएगा। 

रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि बुनियादी ढांचे में बड़े बदलाव होंगे। पटरियों का जाल बिछाने और सिग्नल सुधारने से ट्रेनों की लेटलतीफी कम होगी। यह सब इसलिए किया जा रहा है ताकि भविष्य के बढ़ते दबाव को झेला जा सके। 

WhatsApp Image 2025-12-28 at 8.45.50 AM

सुरक्षा और तकनीक पर जोर

स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता होने वाली है। पूरे स्टेशन परिसर में अब 150 के बजाय 300 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। कोने-कोने पर नजर रखने के लिए आधुनिक कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। इससे संदिग्ध गतिविधियों और चोरी जैसी घटनाओं पर लगाम कसना आसान होगा।

सिग्नल सिस्टम को भी पूरी तरह से अपग्रेड किया जा रहा है। नई तकनीक आने से ट्रेनों का संचालन और भी ज्यादा सुरक्षित होगा। किसी भी तकनीकी खराबी की जानकारी तुरंत सिस्टम को मिल जाएगी। इससे दुर्घटनाओं की आशंका कम होगी और ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ेगी।

ये खबर भी पढ़िए...भोपाल मेट्रो टिकट विवाद : एक बार में 80 टिकट भी नहीं काट सके, जैन समाज की संदेश यात्रा रद्द

स्टेशन पर मिलेंगी शानदार सुविधाएं

भोपाल स्टेशन पर अब आपको किसी बड़े मॉल जैसा अहसास होगा। यहां यात्रियों के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं विकसित करने की तैयारी चल रही है। नया स्टेशन भवन: स्टेशन का मुख्य भवन 21 हजार 814 वर्गमीटर में तैयार होगा।

भोपाल स्टेशन पर मिलेंगे ये सुविधाएं

  • यात्रियों के लिए 4 हजार 235 वर्गमीटर का नया प्रवेश द्वार बनेगा।

  •  बैठने और घूमने के लिए 2 हजार 160 वर्गमीटर का बड़ा एरिया होगा।

  •  स्टेशन पर कुल 33 लिफ्ट और 30 एस्केलेटर लगाए जाएंगे।

  • पैदल चलने वालों के लिए 2 नए चौड़े पुल बनेंगे।

पार्किंग की समस्या को खत्म करने के लिए मल्टी लेवल पार्किंग बनेगी। इसमें एक साथ 1 हजार 156 वाहन खड़े करने की जगह दी जाएगी। इसके अलावा जमीन पर भी 413 वाहनों की पार्किंग की अलग व्यवस्था होगी। यानी अब आपको स्टेशन पर गाड़ी खड़ी करने की चिंता नहीं रहेगी।

ये खबर भी पढ़िए...हर माह 80 लाख का बिजली बिल, फिर भी पटरियों पर खाली दौड़ रही इंदौर मेट्रो

यात्रियों के बढ़ते दबाव का समाधान

वर्तमान में भोपाल स्टेशन पर रोजाना 65 हजार से ज्यादा यात्री आते हैं। त्योहारों या छुट्टियों के दौरान यह भीड़ अचानक बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। व्यस्त समय में एक घंटे के भीतर 20 हजार लोग स्टेशन पहुंच सकते हैं। इसी दबाव को देखते हुए रेलवे ने वेटिंग एरिया को चौड़ा करने का प्लान बनाया है।

स्टेशन के अंदर और बाहर की सड़कें भी चौड़ी की जाएंगी। यात्रियों को प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में कम समय लगे। इसका पूरा ध्यान रखा गया है। दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए स्टेशन को पूरी तरह सुगम बनाया जाएगा। भोपाल रेलवे स्टेशन का नया भवन

Bhopal railway station भोपाल रेलवे स्टेशन भोपाल रेलवे स्टेशन का नया भवन रेल मंत्रालय
Advertisment