एमपी के यात्रियों की बल्ले-बल्ले, नए साल और माघ मेले के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन 16 स्टेशनों पर होगा स्टापेज

नए साल और माघ मेले के लिए रेलवे ने पुणे, मुंबई और प्रयागराज के बीच 6 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। भोपाल और इटारसी वालों को मिलेगा बड़ा फायदा। यह ट्रेनें 16 प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेंगी।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
special train for new year

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. नए साल में ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। भारतीय रेलवे ने पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल से प्रयागराज, मुंबई और पुणे को जोड़ने वाली 6 विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। इन ट्रेनों में तीन वन-वे और तीन साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेनें शामिल हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा भोपाल, इटारसी, नर्मदापुरम और बीना के यात्रियों को मिलेगा।

ट्रेन नंबर 01411 और 01499

ये ट्रेनें पुणे से प्रयागराज तक चलेंगी। ट्रेन नंबर 01411, 27 दिसंबर को रात 7:55 बजे पुणे से रवाना होगी, और तीसरे दिन रात 2:10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 01499, 31 दिसंबर को पुणे से रात 7:55 बजे रवाना होगी और 2 जनवरी को प्रयागराज पहुंचेगी। दोनों ट्रेनें दौंड, अहिल्यानगर, कोपरगांव, मनमाड, जलगाँव, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेंगी।

यह खबरें भी पढ़ें...

ट्रेन में स्लीपर से एसी क्लास में बदल सकते हैं सीट वो भी फ्री में, ये है रेलवे का ऑटो अपग्रेड नियम

छत्तीसगढ़ से चलने वाली इन ट्रेनों का टिकट आज से महंगा, लागू हुईं नई रेट लिस्ट

ट्रेन नंबर 02156 और 02155

यह ट्रेन रानी कमलापति से हडपसर (पुणे) के बीच चलेगी। ट्रेन नंबर 02156 सुबह 8:40 बजे रानी कमलापति से चलेगी और अगले दिन रात 12:10 बजे पुणे पहुंचेगी। वहीं, वापसी में यह ट्रेन हर रविवार को पुणे से रात 7:50 बजे चलेगी और रात 11:40 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। यह ट्रेन नर्मदापुरम और इटारसी में रुकती है।

ट्रेन नंबर 01007

यह ट्रेन मुंबई से प्रयागराज के लिए 26 दिसंबर से शुरू होगी। ट्रेन सुबह 11:30 बजे मुंबई सीएसएमटी से चलेगी और अगले दिन दोपहर 2 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। इसमें केवल जनरल सेकेंड क्लास के कोच होंगे और यह इटारसी, भोपाल, बीना जैसे स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेनों का पूरा टाइम-टेबल: अपनी डायरी में नोट कर लें ये नंबर

चलिए, अब थोड़ा विस्तार से जानते हैं कि कौन सी गाड़ी कब और कहां से चलेगी। 

  1. पुणे-प्रयागराज स्पेशल (01411/01499): यह ट्रेन 27 और 31 दिसंबर को पुणे से रात 7:55 बजे चलेगी। यह गाड़ी दौंड, मनमाड, भुसावल, इटारसी और भोपाल होते हुए प्रयागराज जाएगी।

  2. रानी कमलापति-हडपसर (02156/02155): यह ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 8:40 बजे रवाना होगी। यह नर्मदापुरम और इटारसी में भी रुकेगी। वापसी में यह हर रविवार को पुणे से चलेगी।

  3. मुंबई सीएसएमटी-प्रयागराज (01007): मुंबई वालों के लिए यह ट्रेन 26 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। सुबह 11:30 बजे मुंबई से चलकर यह अगले दिन प्रयागराज पहुंचेगी। इसमें सिर्फ जनरल कोच हैं, ताकि आम आदमी सस्ते में सफर कर सके।

यह खबरें भी पढ़ें...

दीपक जोशी की शादी ने बढ़ाईं मुश्किलें: BJP ने सदस्यता से किया इनकार, पत्नी पल्लवी ने बताया जान का खतरा

सीहोर वीआईटी यूनिवर्सिटी पर कार्रवाई हुई ठंडी, सरकार के तेवर पड़े नरम

ट्रेन सेवा की विशेषताएं

यह ट्रेन सेवा माघ मेले और साल के अंत में बढ़ी हुई यात्री भीड़ को ध्यान में रखते हुए चलाई जा रही है। यह रेलवे का एक बड़ा कदम है, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इन विशेष ट्रेनों का संचालन उन यात्रियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा जो इस समय प्रयागराज, पुणे और मुंबई के बीच यात्रा करना चाहते हैं।

भारतीय रेलवे प्रयागराज मुंबई पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल रानी कमलापति 6 विशेष ट्रेनों का संचालन
Advertisment