छत्तीसगढ़ से चलने वाली इन ट्रेनों का टिकट आज से महंगा, लागू हुईं नई रेट लिस्ट

भारतीय रेलवे ने 26 दिसंबर 2025 से मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में संशोधन किया है। नई दरों के अनुसार, नॉन-एसी और एसी श्रेणियों में प्रति किलोमीटर के हिसाब से बढ़ोतरी की गई है। इसका सबसे ज्यादा असर लंबी दूरी के यात्रियों पर पड़ेगा।

author-image
Harrison Masih
एडिट
New Update
indian-railway-mail-express-train-fare-hike-bilaspur-delhi the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. भारतीय रेलवे ने 26 दिसंबर 2025 से ट्रेनों के किराए में संशोधन कर यात्रियों को तगड़ा झटका दिया है। नई दरों के तहत अब लंबी दूरी का सफर करना महंगा हो जाएगा। इस फैसले का सीधा असर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जैसे रेल मंडलों से दिल्ली और अन्य बड़े शहरों की ओर जाने वाले यात्रियों पर पड़ेगा।

प्रति किलोमीटर के हिसाब से बढ़ा किराया

रेलवे ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में मामूली लगने वाली लेकिन लंबी दूरी पर असर डालने वाली बढ़ोतरी की है:

नॉन-एसी और एसी श्रेणियां: इन दोनों श्रेणियों में प्रति किलोमीटर 1 से 2 पैसे की वृद्धि की गई है।

बिलासपुर-दिल्ली रूट: इस लंबी दूरी की यात्रा के लिए स्लीपर क्लास में लगभग 26 रुपए और जनरल (अनारक्षित) कोच में करीब 13 रुपए अतिरिक्त देने होंगे।

किन पर असर नहीं: उपनगरीय ट्रेनों (Suburban Trains) और मासिक सीजन टिकट (MST) धारकों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ये खबरें भी पढ़ें... 

CG railway update: रेल यात्रियों की मुसीबत बढ़ी! छत्तीसगढ़ से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, देखें पूरी लिस्ट

छत्तीसगढ़ से चलने वाली 10 ट्रेनें रद्द, रायपुर मंडल में ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का काम, देखें ट्रेनों की लिस्ट

Railway Fare Hike
ट्रेनों का किराया बढ़ा

दूरी के हिसाब से नया किराया चार्ट

छोटे सफर करने वालों को राहत देते हुए रेलवे ने 215 किलोमीटर तक की 'द्वितीय श्रेणी साधारण' यात्रा पर कोई किराया नहीं बढ़ाया है। इसके ऊपर की दूरी के लिए शुल्क कुछ इस तरह होगा:

दूरी (किलोमीटर में)किराये में वृद्धि
0 - 215 किमीकोई बढ़ोतरी नहीं
216 - 750 किमी₹5 अतिरिक्त
751 - 1250 किमी₹10 अतिरिक्त
1251 - 1750 किमी₹15 अतिरिक्त
1751 - 2250 किमी₹20 अतिरिक्त

ये खबरें भी पढ़ें... 

1 जनवरी 2026 से बदल जाएगा इन ट्रेनों का समय सारणी, जानें नया टाइम टेबल

यात्रियों को मिलेगी सुविधा: कोरोना के समय बंद हुई 8 ट्रेनों का फिर होगा स्टॉपेज!

पहले से बुक टिकटों का क्या होगा?

रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यह नियम 26 दिसंबर 2025 या उसके बाद बुक किए गए टिकटों पर ही लागू होगा।

नोट: यदि आपने 26 दिसंबर से पहले टिकट बुक कर लिया है और आपकी यात्रा भविष्य में है, तो आपसे कोई अतिरिक्त किराया (Difference amount) नहीं लिया जाएगा।

बिलासपुर-दिल्ली मार्ग पर सीधा असर

बिलासपुर से दिल्ली के लिए प्रतिदिन और साप्ताहिक करीब 9-10 मुख्य ट्रेनें चलती हैं, जिनमें राजधानी, संपर्क क्रांति, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस और उत्कल एक्सप्रेस प्रमुख हैं।

यात्री संख्या: इन ट्रेनों में रोजाना औसतन 5,000 से 7,000 यात्री सफर करते हैं।

आर्थिक बोझ: किराए में वृद्धि से मध्यवर्गीय परिवारों और नियमित रूप से दिल्ली आने-जाने वाले छात्रों व व्यापारियों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा।

भारतीय रेलवे बिलासपुर cg railway update Railway Fare Hike ट्रेनों का किराया बढ़ा
Advertisment