/sootr/media/media_files/2025/12/19/cg-train-cancelled-korba-kochuveli-express-secr-the-sootr-2025-12-19-17-51-35.jpg)
Bilaspur/Korba. छत्तीसगढ़ से दक्षिण भारत की ओर जाने वाले रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के अंतर्गत काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन में तीसरी लाइन बिछाने और नई लाइन की कमीशनिंग के लिए 'नॉन-इंटरलॉकिंग' (NI) का कार्य किया जाना है।
इस तकनीकी कार्य के कारण कोरबा और रायपुर-बिलासपुर होकर गुजरने वाली कई यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कुछ के मार्ग बदले गए हैं।
कोरबा-तिरुवनंतपुरम समेत ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
इस कार्य का सबसे ज्यादा असर कोरबा से दक्षिण भारत जाने वाली ट्रेनों पर पड़ेगा। रद्द होने वाली ट्रेनों की सूची इस प्रकार है:
- गाड़ी संख्या 22647 कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस: कोरबा से 28 व 31 जनवरी और 4, 7, 11 व 14 फरवरी को यह ट्रेन 6 फेरों के लिए रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 22648 कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस: कोच्चुवेली से 26, 29 जनवरी तथा 2, 5, 9 व 12 फरवरी को 6 फेरों के लिए रद्द रहेगी।
- सिकंदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस (07005/07006): सिकंदराबाद से 26 जनवरी, 2 और 9 फरवरी को तथा रक्सौल से 29 जनवरी, 5 और 12 फरवरी को यह ट्रेन रद्द रहेगी।
- पटना-चर्लपल्ली एक्सप्रेस (03253/07255/07256): जनवरी के अंतिम सप्ताह से फरवरी के मध्य तक अलग-अलग तारीखों में यह ट्रेन रद्द की गई है।
यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस का मार्ग बदला
बिलासपुर और दुर्ग संभाग के यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस (12251) के मार्ग में बदलाव किया गया है।
27 जनवरी और 3, 10, 13 फरवरी को यह ट्रेन अपने सामान्य मार्ग के बजाय काचीगुडा-निजामाबाद-मुदखेड़-पिंपल खुटी-नागपुर-दुर्ग-बिलासपुर होकर कोरबा पहुंचेगी।
| ट्रेन का नाम | रद्द होने की प्रमुख तिथियां (कोरबा/प्रस्थान) | प्रभाव |
| कोरबा-कोच्चुवेली | 28, 31 जन. और 4, 7, 11, 14 फर. | पूर्णतः रद्द |
| यशवंतपुर-कोरबा | 27 जन. और 3, 10, 13 फर. | मार्ग परिवर्तित (व्हाया नागपुर-दुर्ग) |
| रक्सौल-सिकंदराबाद | 29 जन. और 5, 12 फर. | पूर्णतः रद्द |
दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस की टाइमिंग में बदलाव
बिहार और छत्तीसगढ़ को दक्षिण से जोड़ने वाली गाड़ी संख्या 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 11 फरवरी को अपने निर्धारित समय से 1 घंटे 15 मिनट देरी से रवाना होगी, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
शालीमार एक्सप्रेस पर भी असर
हावड़ा रूट की महत्वपूर्ण ट्रेन शालीमार एक्सप्रेस को लेकर भी अपडेट है कि यह 13 नवंबर से आगामी 9 दिनों के लिए प्रभावित रही है/रहेगी (कार्य की अवधि के अनुसार)।
यात्रियों के लिए सलाह
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, NTES ऐप या 139 नंबर पर अपनी ट्रेन की स्थिति जांच लें। अधोसंरचना विकास के इन कार्यों के कारण अचानक हुए बदलावों से स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने की संभावना है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us