रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ी! रायपुर रेल मंडल में 8 पैसेंजर ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट और रूट

रायपुर रेल मंडल में हथबंद-तिल्दा नेवरा सेक्शन के बीच रोड अंडरब्रिज निर्माण के लिए रेलवे द्वारा ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा। यह ब्लॉक 20 नवंबर को 3 घंटे 30 मिनट का और 22-23 नवंबर को 4 घंटे का होगा। इसके चलते 8 पैसेंजर ट्रेनें अलग-अलग दिन रद्द रहेंगी।

author-image
Harrison Masih
New Update
raipur-rail-division-8-trains-cancelled-rub-construction the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत यात्रियों की सुविधा और संरक्षा को देखते हुए एक महत्वपूर्ण विकास कार्य किया जा रहा है। हथबंद-तिल्दा नेवरा सेक्शन के बीच लेवल क्रॉसिंग संख्या 394 के स्थान पर रोड अंडरब्रिज (RUB) निर्माण के लिए रेलवे द्वारा गर्डर लॉन्च का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के कारण मंडल में ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके चलते 8 पैसेंजर ट्रेनों को अलग-अलग दिनों में रद्द किया गया है, और दो ट्रेनों को बीच स्टेशन पर ही समाप्त किया जाएगा।

ब्लॉक की अवधि और रूट

रोड अंडरब्रिज के निर्माण के लिए निम्नलिखित ब्लॉक लिया जाएगा:

तिथिरूट/लाइनअवधि
20 नवंबर 2025डाउन लाइन3 घंटे 30 मिनट
22 और 23 नवंबर 2025अप एवं मिडिल लाइन4 घंटे

रद्द की गई ट्रेनें (CG Train cancelled)

आपके द्वारा दिए गए विवरण में रद्द होने वाली ट्रेनों की सूची स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह बताया गया है कि इस कार्य के कारण 8 पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा से पहले रेलवे से अपनी ट्रेन की स्थिति की पुष्टि कर लें।

छत्तीसगढ़ से होते हुए उड़ीसा से गुजरात जाएगी नई अमृत भारत एक्सप्रेस,ये है शेड्यूल...

बिलासपुर रेल मंडल के 15 स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम,298 करोड़ की परियोजना को मंजूरी

शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट की गईं ट्रेनें (Short Terminated/Originated)

गर्डर लॉन्च कार्य के कारण निम्नलिखित ट्रेनों को बीच स्टेशन पर ही समाप्त (शॉर्ट टर्मिनेट) या वहीं से शुरू (शॉर्ट ओरिजिनेट) किया जाएगा:

ट्रेन संख्याट्रेन का नामरद्द रहने वाला सेक्शनप्रभावी तिथियाँ
68862झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजरबिलासपुर और गोंदिया के बीच20 नवंबर और 23 नवंबर
68861गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजरगोंदिया और बिलासपुर के बीच20 नवंबर और 23 नवंबर

ट्रेन संख्या 68862 बिलासपुर में ही समाप्त होगी, जबकि ट्रेन संख्या 68861 बिलासपुर से ही झारसुगुड़ा के लिए रवाना होगी।

अच्छी खबर: अमृत भारत एक्सप्रेस अब सप्ताह में तीन दिन चलेगी

रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। पिछले माह ही शुरू की गई ब्रह्मपुर (ओडिशा) से उधना (सूरत, गुजरात) के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को अब सप्ताह में तीन दिन चलाने का निर्णय लिया गया है।

ट्रेन संख्याट्रेन का नामनई आवृत्तिनई परिचालन तिथि
19021उधना-ब्रह्मपुर अमृत भारत एक्सप्रेसप्रत्येक रविवार, बुधवार व शुक्रवार19 नवंबर 2025 से
19022ब्रह्मपुर-उधना अमृत भारत एक्सप्रेसप्रत्येक सोमवार, गुरुवार व शनिवार20 नवंबर 2025 से

इस ट्रेन के तीन दिन चलने से छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा और गुजरात के बीच सीधी कनेक्टिविटी और मजबूत होगी, जिससे यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में सुविधा मिलेगी।

छत्तीसगढ़ में ठहराव

यह अमृत भारत एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ के दुर्ग, रायपुर और महासमुंद स्टेशनों पर ठहराव लेगी, जिससे इन क्षेत्रों के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।इसके अतिरिक्त, इस ट्रेन के वाणिज्यिक ठहराव नागपुर, गोंदिया, खरियार रोड, टिटलागढ़, पलासा सहित कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर दिए गए हैं।

रायगढ़ स्टेशन में चौथी रेल लाइन का विस्तार से 18 ट्रेनें प्रभावित, कई विलंब और मार्ग परिवर्तित

रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत: केके लाइन पर फिर शुरू हुई पैसेंजर ट्रेनें,महीनों की परेशानी खत्म

Raipur CG Train cancelled रायपुर रेल मंडल अमृत भारत एक्सप्रेस 8 पैसेंजर ट्रेनें रद्द
Advertisment