/sootr/media/media_files/2025/09/20/brahmapur-udhna-amrit-bharat-express-raipur-the-sootr-2025-09-20-12-39-25.jpg)
Amrit Bharat Train Raipur Route: भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा और कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए ब्रह्मपुर (ओडिशा) से उधना (सूरत, गुजरात) के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Amrit Bharat Express) शुरू करने की घोषणा की है। यह नई ट्रेन सीधे ब्रह्मपुर से उधना तक जाएगी और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के रायपुर और गोंदिया स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
छत्तीसगढ़ यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा
हालांकि यह ट्रेन बिलासपुर स्टेशन तक नहीं पहुंचेगी, लेकिन रायपुर स्टेशन से होकर गुजरने के कारण छत्तीसगढ़ के यात्रियों को लंबी दूरी की तेज और सीधी कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा। यात्रियों को ओडिशा, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात तक आरामदायक और तेज़ यात्रा का अवसर मिलेगा।
यात्रा का समय और सुविधाएं
अमृत भारत एक्सप्रेस में आधुनिक LHB कोच होंगे, जो सुरक्षित, आरामदायक और बेहतर सीटिंग के साथ यात्रियों को सुविधा प्रदान करेंगे। इस ट्रेन के नियमित परिचालन से यात्रा का समय कम होगा और लंबी दूरी की रेल यात्रा आसान हो जाएगी।
आर्थिक और औद्योगिक लाभ
यह नई ट्रेन न केवल यात्रियों के लिए उपयोगी होगी, बल्कि खनिज, वस्त्र, औद्योगिक और व्यापारिक क्षेत्रों को जोड़कर आर्थिक और औद्योगिक गतिशीलता को भी बढ़ावा देगी। छत्तीसगढ़ के उद्योग और व्यापारिक गतिविधियों के लिए यह एक नई कनेक्टिविटी का अवसर साबित होगी।
अमृत भारत एक्सप्रेस की विशेषताएं
|
ये खबर भी पढ़ें... अब रोजाना संचालित होगी भोपाल-रायपुर फ्लाइट, डेढ़ घंटे में पूरी होगी यात्रा
पूर्वी, मध्य और पश्चिम भारत के शहर जुड़े
अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन से छत्तीसगढ़ सहित पूर्वी, मध्य और पश्चिम भारत के कई महत्वपूर्ण जिलों और शहरों को बेहतर रेल कनेक्टिविटी मिलेगी। रायपुर और आसपास के यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में अधिक सुविधा और तेज़ विकल्प मिलेंगे।