/sootr/media/media_files/2025/09/16/chhath-puja-special-train-bilaspur-hadapsar-october-cg-the-sootr-2025-09-16-21-38-26.jpg)
Chhath Puja special train: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन ने छठ पूजा के मद्देनजर यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए एक स्पेशल ट्रेन (pooja Special train) चलाने का ऐलान किया है। यह ट्रेन बिलासपुर और हड़पसर (पुणे) के बीच एक फेरे के लिए चलेगी, जिससे यात्रियों को छठ पूजा के अवसर पर राहत मिलेगी।
स्पेशल ट्रेन का विवरण:
प्रस्थान और वापसी: ट्रेन संख्या 08265 बिलासपुर से 22 अक्टूबर को प्रस्थान करेगी, जबकि वापसी में ट्रेन संख्या 08266 हड़पसर से 23 अक्टूबर को रवाना होगी। यह ट्रेन केवल एक फेरे के लिए चलेगी।
कोचों की व्यवस्था: इस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए कुल 20 कोच लगाए गए हैं। इसमें विभिन्न श्रेणियों के कोच शामिल हैं:
2 एसएलआर कोच (समय-सारणी के अनुसार यात्रियों के लिए)
- 3 सामान्य श्रेणी के कोच
- 4 शयनयान श्रेणी के कोच
- एसी श्रेणी के कोच:
- 8 एसी थ्री टियर
- 2 एसी थ्री इकोनॉमी
- 1 एसी टू टियर
यह ट्रेन यात्रियों को अत्यधिक आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी, जिससे छठ पूजा के दौरान यात्रा में कोई परेशानी न हो।
नवरात्रि मेले के लिए भी विशेष व्यवस्था:
इस वर्ष नवरात्रि मेले के दौरान मैहर स्टेशन पर भी यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। मेला 22 सितंबर से 6 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान मैहर स्टेशन पर ट्रेनों का अस्थायी ठहराव रहेगा, जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु इस मेले में पहुंच सकें।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 24 ट्रेनें कैंसिल, 7 राज्यों के यात्री होंगे परेशान
छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की मुख्य बातें:
|
यात्रियों को मिलेगी सुविधा:
यह विशेष ट्रेन यात्रियों को छठ पूजा के अवसर पर पुणे और बिलासपुर के बीच एक सुविधाजनक यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी। साथ ही, नवरात्रि मेले के लिए विशेष रेल व्यवस्था भी श्रद्धालुओं के लिए राहत लेकर आई है। रेलवे द्वारा की गई इस व्यवस्था से यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का यह कदम छठ पूजा और नवरात्रि मेले के दौरान यात्रियों को बड़ी राहत देगा। रेलवे के अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया है कि यात्री अधिक आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा कर सकें।