रायपुर-राजिम के बीच जल्द दौड़ेगी यह स्पेशल ट्रेन, CM साय करेंगे 18 सितंबर को उद्घाटन

18 सितंबर को रायपुर से राजिम तक नई ट्रेन सेवा शुरू हो रही है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे। यह ट्रेन सेवा क्षेत्रीय यातायात को सुविधाजनक बनाएगी, जिससे रायपुर और राजिम के बीच यात्रा का समय कम होगा और यात्रियों को यात्रा में आसानी होगी।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
memu traain frm raipur

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

18 सितंबर को रायपुर से राजिम तक नई ट्रेन सेवा शुरू हो रही है, जिसे लेकर स्थानीय प्रशासन और रेलवे विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस ट्रेन सेवा का उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे। यह ट्रेन सेवा क्षेत्रीय यातायात को सुविधाजनक बनाने के लिए शुरू की जा रही है, जिससे रायपुर और राजिम के बीच यात्रा का समय कम होगा और यात्री आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँच सकेंगे।

नई ट्रेन और समय सारणी

नई ट्रेन सेवा में मेमू (Multiple Unit Electric Train) ट्रेन शामिल है, जो रायपुर और राजिम के बीच दिन में कई बार चलेगी। इस सेवा के अंतर्गत कई ट्रेनें चलेंगी, जो अलग-अलग समय पर यात्रा करेंगी। इस ट्रेन सेवा का उद्देश्य यात्रियों को अधिक सुविधा और कम समय में अपने गंतव्य तक पहुँचने में मदद करना है।

रायपुर से राजिम तक यहा-यहा होगा हाल्ट

रायपुर से राजिम तक मेमू ट्रेन सेवा 18 सितंबर से शुरू होगी। ट्रेन के प्रमुख समय और रुकने के स्थान निम्नलिखित हैं:

  • रायपुर-राजिम मेमू

    • ट्रेन 68760: रायपुर स्टेशन से 4:45 बजे रवाना होगी।

    • मंदिर हसौद: 5:03 बजे

    • सीबीडी पीएच: 5:15 बजे

    • केंद्री: 5:30 बजे

    • अभनपुर: 5:43 बजे

    • माणिकचौरि पीएच: 5:56 बजे

    • राजिम: 6:20 बजे पहुँचने की संभावना।

  • राजिम-रायपुर मेमू

    • ट्रेन 68761: राजिम स्टेशन से 6:45 बजे रवाना होगी।

    • माणिकचौरि पीएच: 6:59 बजे

    • अभनपुर: 7:13 बजे

    • केंद्री: 7:26 बजे

    • सीबीडी पीएच: 7:41 बजे

    • मंदिर हसौद: 7:53 बजे

    • रायपुर: 8:20 बजे पहुँचने की संभावना।

इसके अलावा, अन्य मेमू ट्रेनें भी रायपुर और राजिम के बीच दोपहर और शाम के समय उपलब्ध होंगी। 

यह खबरें भी पढ़ें...

पूजा स्पेशल ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन शुरू,बिलासपुर जोन से दो विशेष ट्रेन,जानें पूरा शेड्यूल...

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन के समय में बड़ा बदलाव,देखें नया टाइम टेबल...

रायपुर-अभनपुर मेमू का राजिम तक विस्तार

रायपुर से अभनपुर मेमू ट्रेन सेवा का राजिम तक विस्तार किया गया है। यह ट्रेन रायपुर से 9:00 बजे रवाना होगी और राजिम तक जाएगी। इसकी समय-सारणी निम्नलिखित है:

  • रायपुर-अभनपुर-राजिम मेमू

    • ट्रेन 68762: रायपुर से 16:20 बजे रवाना।

    • मंदिर हसौद: 16:38 बजे

    • सीबीडी पीएच: 16:50 बजे

    • केंद्री: 17:05 बजे

    • अभनपुर: 17:18 बजे

    • माणिकचौरि पीएच: 17:31 बजे

    • राजिम: 18:00 बजे पहुँचने की संभावना।

  • राजिम-रायपुर मेमू

    • ट्रेन 68763: राजिम से 18:30 बजे रवाना।

    • माणिकचौरि पीएच: 18:44 बजे

    • अभनपुर: 18:58 बजे

    • केंद्री: 19:11 बजे

    • सीबीडी पीएच: 19:26 बजे

    • मंदिर हसौद: 19:38 बजे

    • रायपुर: 20:15 बजे पहुँचने की संभावना। 

रायपुर से राजिम के बीच नई ट्रेन सेवा को ऐसे समझें 

आज से बीना-कटनी के बीच चलेगी मेमू ट्रेन, रुकेगी सभी स्टेशनों पर, जनरल टिकट  पर होगी यात्रा | Patrika News | हिन्दी न्यूज

  1. 18 सितंबर को रायपुर से राजिम ट्रेन सेवा का शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे।
  2. यह ट्रेन सेवा रायपुर और राजिम के बीच यात्रा के समय को कम करेगी और यात्रियों को अधिक सुविधा प्रदान करेगी।
  3. रायपुर-राजिम मेमू ट्रेन सुबह 4:45 बजे रायपुर से रवाना होगी और 6:20 बजे राजिम पहुंचेगी।
  4. इसके अलावा, अन्य ट्रेनें भी चलेंगी, जिनमें रायपुर-अभनपुर मेमू का राजिम तक विस्तार किया गया है।
  5. राजिम स्टेशन पर उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है, जिसमें स्थानीय सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

ट्रेन सेवा के शुभारंभ की तैयारी

रेलवे अधिकारियों ने शनिवार को राजिम स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक बजरंग अग्रवाल और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर स्थानीय सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय हरी झंडी दिखाकर ट्रेन सेवा का शुभारंभ करेंगे, जिससे क्षेत्र में पर्यटन और यात्रा को और भी बढ़ावा मिलेगा।

यह खबरें भी पढ़ें...

छग में कांग्रेस बोली– रेल के मुद्दे पर PM मोदी से बात करने में डरते हैं साव, बीजेपी रेल्वे को भी निजी हाथों में देने की तैयारी में

रेलवे ने लॉन्च किया नया RailOne Super App, प्लेटफॉर्म पर ही मिलेगी टिकट बुकिंग की सुविधा

इस नई सेवा से फायदा

रायपुर से राजिम मेमू ट्रेन शुरू होने से दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय में कमी आएगी। यह सेवा न केवल यात्रियों के लिए, बल्कि क्षेत्रीय विकास के लिए भी महत्वपूर्ण साबित होगी। इससे व्यापार, पर्यटन और अन्य सामाजिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। यह नई ट्रेन सेवा उन यात्रियों के लिए वरदान साबित होगी जो अपने रोजमर्रा के कामकाजी जीवन के लिए यात्रा करते हैं।

रायपुर से राजिम मेमू ट्रेन रेलवे विभाग रायपुर से राजिम ट्रेन सेवा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायपुर
Advertisment