छत्तीसगढ़ में रद्द हुई 3 ट्रेनें, 2 ट्रेनों का बदला रूट, रेल यात्रियों को होगी परेशानी, जानें क्या है वजह

छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों को 13 से 17 नवंबर तक ट्रेनों के परिचालन में दिक्कतें आ सकती हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिलासपुर मंडल में चौथी रेल लाइन निर्माण के चलते 3 ट्रेनें रद्द और 2 का परिचालन प्रभावित रहेगा।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
train cencelled

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BILASPUR. छत्तीसगढ़ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के यात्रियों को फिर से परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी रेल लाइन के निर्माण के चलते कई ट्रेनों पर असर पड़ेगा।

चौथी रेल लाइन के काम के लिए सारागांव स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। जिसके कारण 13 नवंबर से 17 नवंबर तक कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है। भारतीय रेलवे प्रशासन ने इस असुविधा के लिए खेद जताया है और प्रभावित ट्रेनों की सूची भी जारी की है।

 यह खबरें भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ को मिलेगा राष्ट्रीय जल सम्मान, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित

योगा टीचर बनने का सुनहरा मौका! छत्तीसगढ़ योग आयोग में निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

रद्द और प्रभावित ट्रेनें

रेलवे ने जिन ट्रेनों के परिचालन को प्रभावित बताया है, उनमें 3 ट्रेनें पूरी तरह से रद्द रहेंगी, जबकि 2 ट्रेनें अन्य मार्गों से संचालित होंगी। ये ट्रेनों निम्नलिखित हैं:

रद्द ट्रेनें:

  1. 68738/68737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर – यह ट्रेन 14 से 17 नवंबर तक रद्द रहेगी।

  2. 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर – यह ट्रेन 13 से 16 नवंबर तक रद्द रहेगी।

  3. 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर – यह ट्रेन 14 से 17 नवंबर तक रद्द रहेगी।

प्रभावित ट्रेनें:

  1. 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू – यह ट्रेन अब केवल बिलासपुर तक ही चलेगी, जिससे यात्रियों को अपनी यात्रा में बदलाव करना पड़ेगा।

  2. 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू – यह ट्रेन अब बिलासपुर से चलेगी, जिससे यात्रियों को यह ध्यान रखना होगा कि ट्रेनें अपने सामान्य रूट से चलने की बजाय बिलासपुर से शुरू होंगी। 

कब तक रहेगी 'परेशानी' और कौन सी ट्रेनें फंसी?

  • 13 नवंबर से 17 नवंबर तक, यानी पूरे पांच दिन तक यह परेशानी रहने वाली है।

  • रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से खेद व्यक्त किया है, लेकिन सरकारी काम तो होगा ही।

  • उन्होंने प्रभावित ट्रेनों की एक पूरी सूची जारी कर दी है, ताकि किसी को असुविधा न हो।

  • यह ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि आपकी जरूरी यात्रा कहीं अटक न जाए।

यह खबरें भी पढ़ें...

ब्लिंकिट कर्मियों की हड़ताल से रायपुर में डिलीवरी सेवाएं ठप, नई नीतियों के खिलाफ भड़का विरोध

आज रायपुर में फ्री प्लेसमेंट कैंप, 12वीं पास से ग्रेजुएट तक को मिलेगी नौकरी

यात्रियों से अनुरोध

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से निवेदन किया है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति और टाइम टेबल की जांच कर लें। यात्रियों से यह भी कहा गया है कि वे किसी भी असुविधा से बचने अपनी ट्रेनों के बारे में जानकारी प्राप्त करें। रेलवे यात्रियों को किसी भी तरह की समस्या से बचाने के लिए वैकल्पिक इंतजाम कर रहा है। 

बिलासपुर भारतीय रेलवे नॉन-इंटरलॉकिंग का काम, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे छत्तीसगढ़
Advertisment