/sootr/media/media_files/2025/12/26/indian-railway-2025-12-26-18-40-57.jpg)
ट्रेन यात्रा के दौरान अक्सर यात्री सोचते हैं कि कुछ ज्यादा आरामदायक सीट मिल जाए। क्या आपको पता है कि रेलवे में एक खास सुविधा है? इस सुविधा से बिना अतिरिक्त पैसे खर्च किए आपकी टिकट बेहतर क्लास में अपग्रेड हो सकती है। इस सुविधा का नाम है ऑटो अपग्रेडेशन।
क्या है रेलवे का ऑटो अपग्रेड नियम?
ऑटो अपग्रेडेशन एक ऐसी सुविधा है, जिसमें यदि आपकी बुक की गई क्लास में सीट उपलब्ध नहीं होती और उससे ऊपर की क्लास में सीटें खाली होती हैं, तो आपकी टिकट को अपने आप बेहतर क्लास में अपग्रेड कर दिया जाता है। इसका मतलब यह है कि आपको बिना अतिरिक्त चार्ज दिए एसी कोच में यात्रा करने का मौका मिल सकता है। भारतीय रेलवे में ऑटो अपग्रेडेशन
ये खबर भी पढ़ें...1 जनवरी 2026 से बदल जाएगा इन ट्रेनों का समय सारणी, जानें नया टाइम टेबल
किन क्लास में होता है अपग्रेड?
भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक, ऑटो अपग्रेडेशन निम्नलिखित क्लासों में हो सकता है-
स्लीपर क्लास (Sleeper Class) → थर्ड एसी (Third AC)
थर्ड एसी (Third AC) → सेकंड एसी (Second AC)
सेकंड एसी (Second AC) → फर्स्ट एसी (First AC)
इस प्रक्रिया में कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं लिया जाता है, लेकिन यह पूरी तरह से सीट की उपलब्धता पर निर्भर करता है।
कैसे होता है अपग्रेडेशन?
यह सुविधा खुद-ब-खुद लागू नहीं होती। टिकट बुक करते वक्त आपको ऑटो अपग्रेडेशन का ऑप्शन खुद से चुनना होता है। यदि आपने इस विकल्प का चयन नहीं किया है, तो आप इस सुविधा के लिए पात्र नहीं होंगे।
जब आप IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) वेबसाइट या मोबाइल ऐप से टिकट बुक करते हैं, तो टिकट फॉर्म में नीचे की ओर “Consider for Auto Upgrade” का ऑप्शन आता है। यदि आपने इस पर टिक नहीं किया, तो आपकी टिकट अपग्रेड नहीं होगी। अगर आप काउंटर से टिकट लेते हैं, तो भी यह ऑप्शन फॉर्म में दिया जाता है, जिसे ध्यान से भरना जरूरी होता है। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को सुविधा
किसे मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा?
ऑटो अपग्रेडेशन की सुविधा खासकर उन यात्रियों के लिए फायदेमंद है, जो स्लीपर क्लास में सफर करते हैं और जिनकी टिकट वेटिंग में चली जाती है। इस सुविधा से उन्हें बिना अतिरिक्त चार्ज के एसी कोच में सफर करने का मौका मिल सकता है।
ये खबर भी पढ़ें...टूटी चप्पल ने पहुंचाया सलाखों के पीछे, शोरूम मैनेजर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी
ऑटो अपग्रेडेशन का सही तरीका कैसे जानें
ट्रेन टिकट अपग्रेडेशन एक बेहतरीन सुविधा है, जिसे जानकर आप अपनी यात्रा को और आरामदायक बना सकते हैं। बस आपको ध्यान रखना है कि जब भी आप टिकट बुक करें, तो ऑटो अपग्रेडेशन के ऑप्शन को जरूर चुनें। इससे आपको एक आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us