14 जनवरी से टिकट बुकिंग पर डिस्काउंट, छूट RailOne app पर

14 जनवरी से 14 जुलाई 2026 तक अनारक्षित टिकट बुक करने पर अब रेलवे डिस्काउंट भी देगा। कितनी मिलेगी छूट और किस ऐप से करनी होगी बुकिंग, जानें पूरा तरीका

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
railone app 3 percent discount railway
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पांच प्वाइंट में समझें पूरा मामला

  • 14 जनवरी से 14 जुलाई 2026 तक RailOne ऐप पर 3% डिस्काउंट मिलेगा।

  • डिजिटल पेमेंट (UPI, डेबिट कार्ड, अन्य) से टिकट बुक करने पर मिलेगा डिस्काउंट।

  • पहले R-वॉलेट से कैशबैक मिलता था, अब सीधा डिस्काउंट मिलेगा।

  • RailOne ऐप से अनारक्षित टिकट बुक करने का तरीका बताया गया।

  • रेलवे का उद्देश्य डिजिटल बुकिंग को बढ़ावा देना है।

नए साल के पहले, भारतीय रेलवे ने ट्रेन यात्रा करने वालों के लिए एक बेहतरीन तोहफा दिया है। अब अगर आप ट्रेन का टिकट बुक करने जा रहे हैं, तो आपके लिए सीधा डिस्काउंट मिलने वाला है। 14 जनवरी से 14 जुलाई 2026 तक, अगर आप RailOne app के माध्यम से टिकट बुक करेंगे, तो आपको टिकट की कीमत पर छूट मिलेगी। यह छूट केवल डिजिटल पेमेंट के माध्यम से मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें...1 जनवरी 2026 से बदल जाएगा इन ट्रेनों का समय सारणी, जानें नया टाइम टेबल

RailOne app पर मिलेगा 3% डिस्काउंट

अब RailOne app के माध्यम से जनरल टिकट बुक करने पर आपको 3 प्रतिशत की सीधी छूट मिलेगी। यह खास ऑफर 14 जनवरी से शुरू होकर 14 जुलाई 2026 तक पूरे छह महीनों के लिए मान्य रहेगा। 

खास बात यह है कि अब आपको सिर्फ R-वॉलेट के जरिए ही पेमेंट करने पर यह डिस्काउंट नहीं मिलेगा, बल्कि आप UPI, डेबिट कार्ड या अन्य डिजिटल पेमेंट मोड से भी डिस्काउंट पा सकेंगे। इस पहल का उद्देश्य डिजिटल बुकिंग को बढ़ावा देना और यात्रियों के सफर को थोड़ा सस्ता बनाना है।

ये खबर भी पढ़ें...भोपाल रेलवे स्टेशन पर अब मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं! 20 हजार वर्गफीट में होगा रिडवलपमेंट

RaiOne App से कैसे बुक करें टिकट

  • सबसे पहले RailOne ऐप डाउनलोड करें और अपने IRCTC/UTS ID का उपयोग करके लॉगिन करें।

  • होम स्क्रीन पर, अनारक्षित टिकट (या UTS) विकल्प ढूंढें और उस पर टैप करें।

  • जिस स्टेशन से बुक कर रहें और जिस स्टेशन में जाना है चुनें।

  • टिकट का प्रकार (यात्रा/प्लेटफॉर्म) और श्रेणी (उदाहरण के लिए, सेकेंड क्लास) चुनें।

  • यात्री विवरण (एडल्ट/चाइल्ड) भरें।

  • टिकट बुक करें पर टैप करें।

  • अपने R-Wallet (ऐप के अंदर रिचार्ज करने योग्य) या अन्य भुगतान विकल्पों का उपयोग करके भुगतान करें।

ये खबर भी पढ़ें...ट्रेन में स्लीपर से एसी क्लास में बदल सकते हैं सीट वो भी फ्री में, ये है रेलवे का ऑटो अपग्रेड नियम

कैशबैक नहीं, सीधा डिस्काउंट मिलेगा

पिछले समय में RailOne app पर R-वॉलेट से पेमेंट करने पर कैशबैक मिलता था, लेकिन अब रेलवे ने यह नीति बदल दी है। अब आपको टिकट बुक करते समय सीधा 3 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। इस डिस्काउंट का लाभ लेने के लिए आपको सिर्फ डिजिटल पेमेंट का उपयोग करना होगा। 

ये खबर भी पढ़ें...मार्च 2026 तक भारतीय रेलवे में खत्म होगा वीआईपी कल्चर, अब अफसरों को नहीं मिलेगी खास सुविधा, जानें नई गाइडलाइंस

डिजिटल बुकिंग को बढ़ावा

रेलवे का यह कदम डिजिटल बुकिंग को बढ़ावा देने के लिए है। इससे लोग अधिक से अधिक टिकट ऑनलाइन बुक करें और रेलवे के डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग बढ़े। यही कारण है कि रेलवे ने इसे सिर्फ RailOne app तक सीमित रखा है, ताकि यह सुविधा विशेष रूप से इसी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध रहे।

भारतीय रेलवे डिजिटल पेमेंट IRCTC railone app रेलवे के डिजिटल प्लेटफॉर्म
Advertisment