IRCTC Religious Travel Package : आईआरसीटीसी धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इसमें श्रद्धालुओं को अयोध्या, केदारनाथ- बद्रीनाथ सहित 21 धार्मिक स्थानों के दर्शन कराए जाएंगे। आईआरसीटीसी पमरे (पश्चिम मध्य रेलवे) से चलने वाली ट्रेनों में पर्यटन के तहत यात्रियों को यह पैकेज देने जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पमरे से निकलने वाली ट्रेनों में स्पेशल कोच भी लगाए जाएंगे। जिन यात्रियों को आईआरसीटीससी (IRCTC) का पैकेज लेना है वह इन 6 ट्रेनों में सीट की बुकिंग करा सकते है।
गर्भकाल …मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…
कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…
आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं….
इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…
https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867
इन धार्मिक स्थलों के होंगे दर्शन
आईआरटीसी (IRCTC) द्वारा वैष्णोदवी, खजुराहों, काशी, अयोध्या, गंगासागर, हिमाचल, हरिद्वार, मथुरा, उज्जैन महाकाल - ओंकारेश्वर, नाथद्वार, गया, जगन्नाथपुरी, रामायण और रामपथ सर्किट, द्वारका-सोमनाथ, ऋषिकेश, केदारनाथ, बद्रीनाथ, दक्षिण के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल तिरुपति बालाजी व रामेश्वरम आदि धार्मिक यात्रा के लिए सस्ती दरों पर ट्रेनें संचालित की जाएगी।
ये खबर पढ़िए ...IRCTC जल्द कराने वाला है सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन, 10 सितंबर से शुरू होगी ट्रेन
IRCTC के पैकेज में ये रहेगा शामिल
- आईआरसीटीसी (IRCTC) के इस पैकेज में चाय- नाश्ता दोपहर और रात का खाना शामिल है।
- बजट क्लास के यात्रियों को ठहरने के लिए हॉल-धर्मशाला, स्टैडर्ड क्लास के यात्रियों को नॉन एसी होटल इसके अलावा कंफर्ट क्लास के यात्रियों को एसी इकोनमी होटल में रात्रि विश्राम की सुविधा जाएगी।
- आसपास घूमने के लिए स्टैडर्ड क्लास के यात्रियों को नॉन एसी बस की सुविधा वहीं कंफर्ट क्लास के यात्रिंयों को एसी बसों की सुविधा।
- यात्रियों के लिए 4 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा शुल्क टिकट शुल्क में शामिल है।
- यात्रियों को जिन रुट से ट्रेन चलती है उन्हीं स्टेशनों से चढ़ना होगा।
ये खबर पढ़िए ...IRCTC लेकर आया है दक्षिण यात्रा टूर पैकेज,अब कम पैसों में होगा सफर
ये ट्रेनें पर्यटन कोटा में शामिल
- 22113 महामना एक्सप्रेस – 6 सीटें थर्ड एसी – खजुराहो पैकेज
- 12919 मालवा एक्सप्रेस – 6 सीटें थर्ड एसी – वैष्णोदेवी पैकेज
- 20171 वंदे भारत एक्सप्रेस – 12 सीटें – हिमाचल, उत्तराखंड, गोल्डन ट्रायंगल पैकेज
- 20414 महाकाल एक्सप्रेस- 6 सीटें थर्ड एसी – काशी प्रयागराज अयोध्या पैकेज
- 22706 हमसफर एक्सप्रेस – 6 सीटें- तिरुपति बालाजी का पैकेज
- 11447 शक्तिपुंज एक्सप्रेस – 6 सीटें थर्ड एसी – कोलकाता गंगासागर पैकेज
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक