प्लेन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, इसलिए देता था धमकी

भारतीय विमानों और रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी जगदीश उइके को आखिरकार पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पिछले महीने करीब 300 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
Indian aircraft threatened
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

फ्लाइट और ट्रेनों को बम से उड़ाने की धमकियां लगातार बढ़ रही हैं। इस बीच, महाराष्ट्र के नागपुर में पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। 35 वर्षीय जगदीश उइके खुद को लेखक बताता है। वह आतंकवाद के बारे में लिखता है। उइके को इससे पहले 2021 में एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। 

पुलिस कर रही पूछताछ

नागपुर सिटी पुलिस की विशेष शाखा के अनुसार, जांच के दौरान उसके पास कई धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पिछली बार जब नागपुर पुलिस ने उससे संपर्क किया था, तो जगदीश ने दावा किया था कि उसका काम कानून की सहायता करना है। जगदीश पूर्वी विदर्भ के गोंदिया जिले के अर्जुनी मोरगांव का मूल निवासी है। उसकी मां और बहन अभी भी वहीं रहती हैं। जगदीश कुछ समय से दिल्ली में था और पुलिस का दावा है कि वहीं से उसने कई एयरलाइंस और रेलवे स्टेशनों को धमकी भरे ईमेल भेजे थे।

ये खबर भी पढ़ें...

एक ही दिन में एयर इंडिया समेत 85 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

इंडिगो की 25-26 को फ्लाइट पकड़नी है तो 2 घंटे पहले पहुंचें एयरपोर्ट

कंपनियों को हुआ भारी नुकसान 

उसकी हरकतों की वजह से कई उड़ानें देरी से या रद्द हुईं। जाहिर है, इससे एयरलाइन यात्रियों और कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि, जगदीश का कहना है कि उसने यह सब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क करने के इरादे से किया था। इसके पीछे कोई और मकसद नहीं था।

आतंकवाद पर लिखी है किताब

जगदीश उइके ने 'आतंकवाद- एक तूफानी राक्षस' नाम से एक किताब भी लिखी है। इस किताब की बिक्री से मिलने वाली रकम का एक हिस्सा आतंकवाद विरोधी कामों पर खर्च करने के लिए दान किया जाएगा, उइके ने किताब के कवर पेज पर ऐसा दावा किया है। जानकारों का कहना है कि किताब में 35 घटनाओं के जरिए आतंकवाद को परिभाषित किया गया है। साथ ही इस किताब में आतंकवाद और आतंकियों के काम करने के तरीके और उसके वैश्विक असर को विस्तार से समझाने की कोशिश की गई है। जानकारी के मुताबिक, इसी तरह की धमकियों के चलते साल 2021 में जगदीश को गिरफ्तार किया गया था। बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया था।

मानसिक रूप से परेशान है जगदीश

जगदीश उइके को जानने वालों का कहना है कि वह मानसिक रूप से कुछ निराश सा है। कम उम्र में उसके पिता की मौत हो गई थी। परिवार में आर्थिक दिक्कतों के चलते वह 11वीं तक ही स्कूल कर पाया। लेकिन उसे देश की सुरक्षा के विषय में काफी दिलचस्पी है। हालांकि, उसकी ओर से।ऐसी धमकी भरे ई मेल भेज कर सिस्टम को अलर्ट करने का दावा समझ से परे है।

पुलिस ने ऐसे किया ट्रेस

पुलिस ने तकनीक का इस्तेमाल कर जगदीश उइके के ईमेल से जुड़ी जानकारी जुटाई। डीजीपी श्वेता खेडकर के नेतृत्व में नागपुर पुलिस की टीम ने उसकी पहचान और ठिकाने का पता लगाया। केंद्रीय मंत्री को भेजे गए ईमेल का आईपी एड्रेस ट्रेस किया गया। आईपी एड्रेस जगदीश के अर्जुनी मोरगांव पते पर रजिस्टर था। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

300 फ्लाइट्स में बम की फर्जी धमकियां

पिछले 14 दिनों में इंडियन एयरलाइंस की कम से कम 300 फ्लाइट्स में बम की फर्जी धमकियां मिली हैं। ये धमकियां सोशल मीडिया के जरिए दी गई हैं। अकेले 22 अक्टूबर को इंडिगो और एयर इंडिया की 13-13 फ्लाइट्स समेत 50 फ्लाइट्स में बम की फर्जी धमकियां मिली थीं। बुधवार को भी 32 फ्लाइट्स में बम की धमकियां मिली थीं। शनिवार को दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो की फ्लाइट में भी बम की धमकी मिली थी। जिसके बाद उसे इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

फ्लाइट क्राइम न्यूज International Flight Bomb Threat विमान को उड़ाने की धमकी इंडिगो फ्लाइट हिंदी न्यूज इंडिगो एयरलाइंस