करोड़पति तलाक : 1.22 करोड़ रुपए में खत्म हुई 18 साल की शादी, जानें पूरा मामला

हाल ही में तलाक का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग इसको लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आमतौर पर तलाक के मामले कोर्ट में आते रहते हैं, लेकिन जयपुर में हाल ही में हुआ एक तलाक पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। इस तलाक में पति-पत्नी के बीच 1.22 करोड़ रुपए के एकमुश्त भुगतान पर सहमति बनी है। यह राशि सुनकर हर कोई हैरान है और कह रहा है, इतने रुपयों में तो पूरी जिंदगी संवर सकती है।

कैसे शुरू हुआ यह मामला?

यह दंपती वर्ष 2002 में शादी के बंधन में बंधा था। पत्नी चंडीगढ़ से है, जबकि पति जयपुर का निवासी है। शादी के कुछ साल तक सब ठीक चला। दोनों मलेशिया में एक साथ रहे, जहां पति एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता था, लेकिन 2015 में उनके रिश्तों में खटास आ गई और वे अलग-अलग रहने लगे। वर्ष 2017 में पति ने तलाक की याचिका दाखिल की, लेकिन पत्नी ने तलाक के लिए सहमति नहीं दी।

खबर यह भी...

रोचक खबर: CCTV लगाया तो श्मशान घाट में दिखा हैरान करने वाला नजारा

फिर 7 साल बाद बनी सहमति

पत्नी अपनी बेटियों के भविष्य और अपने भरण-पोषण के लिए एक बड़ी रकम की मांग कर रही थी। 7 साल तक चली खींचतान के बाद आखिरकार 1.22 करोड़ रुपए पर सहमति बनी। 5 फरवरी 2025 को दोनों पति-पत्नी जयपुर के गांधीनगर मोड़ स्थित फैमिली कोर्ट में पेश हुए और आपसी सहमति से तलाक के लिए रजामंदी दी। पति ने तलाक के दौरान पत्नी को दो डिमांड ड्राफ्ट के जरिए पूरी राशि सौंपी।

कोर्ट का फैसला

फैमिली कोर्ट के वकील एडवोकेट डीएस शेखावत के अनुसार, अमूमन कोर्ट तलाक की याचिका पर छह महीने का विचार समय देता है। हालांकि, यह मामला पिछले 8 साल से चल रहा था और दोनों पक्ष सहमत थे, इसलिए न्यायाधीश विनोद कुमार गिरी ने तुरंत तलाक को मंजूरी दे दी।

खबर यह भी...रोचक खबर: 12 लाख की चोरी का चौंकाने वाला खुलासा, भंडारा कर एक लाख का दान दिया तो पकड़े गए

धूमधाम से हुई थी शादी, लेकिन रिश्ता टूट गया

  • यह शादी अरेंज मैरिज थी, जिसमें दोनों परिवारों की सहमति थी।
  • शादी के कुछ साल तक दोनों के बीच सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन फिर आपसी मनमुटाव के कारण उनके रिश्ते में खटास आ गई।
  • इस दौरान दोनों बेटियां भी हुईं, जिनमें से एक की उम्र 22 वर्ष और दूसरी की 18 वर्ष है।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं 

यह तलाक मामला सोशल मीडिया पर भी चर्चा में है। लोग इसे 'करोड़पति तलाक' कह रहे हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक यूजर ने कहा, "इतने पैसे में तो पूरी जिंदगी चैन से निकल जाती।"
वहीं, कुछ यूजर्स इसे मध्यवर्गीय परिवार के लिए एक बड़ी घटना मान रहे हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

रोचक न्यूज National News तलाक शादी चंडीगढ़ अरेंज मैरिज जयपुर