जम्मू कश्मीर : कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की भाषण देते तबीयत बिगड़ी, पकड़कर ले गए पार्टी नेता

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में उनका हाथकर मंच से नीचे लाया गया और फिर डॉक्टर्स ने उनका इलाज किया गया...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-09-29T155634.723
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव ( Jammu and Kashmir assembly elections ) प्रचार के लिए कठुआ पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ( Mallikarjun Kharge ) की मंच पर भाषण देते हुए तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उनके भाषण को बीच में रोका गया और पार्टी नेताओं ने उनका हाथ पकड़कर कुर्सी पर बैठाया। पार्टी नेताओं ने बताया कि अब उनकी हालत स्थिर है और डॉक्टरों को उनका चेकअप करने के लिए बुलाया गया है। 

बेचैनी और चक्कर आने के बाद बिगड़ी तबीयत

कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर ( Ghulam Ahmed Mir ) ने मीडिया को बताया, वह जसरोटा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्हें बेचैनी और चक्कर आने लगा। उनके सहयोगियों ने उन्हें कुर्सी पर बैठाने में मदद की। अहमद मीर के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष की हालत स्थिर है। खरगे विधानसभा चुनावों में अपने पार्टी उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के लिए एक रैली को संबोधित करने के लिए जसरोटा गए थे। 

डॉक्टर्स ने किया इलाज

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के उपाध्यक्ष रवींद्र शर्मा ( Ravindra Sharma ) ने बताया कि खड़गे को चक्कर आ गया था। उन्हें एक कमरे में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों को जांच के लिए बुलाया गया। 

ये खबर भी पढ़िए...जम्मू कश्मीर में लगे नसरल्लाह के समर्थन में नारे, महबूबा ने हसन को बताया शहीद

मल्लिकार्जुन खड़गे ने बोला केंद्र सरकार पर हमला

मंच से अपने भाषण के दौरान खरगे ने कहा, केंद्र सरकार कभी चुनाव नहीं कराना चाहती थी। अगर वे चाहते तो एक-दो साल के भीतर ऐसा कर लेते। बीजेपी वाले उपराज्यपाल ( Lieutenant Governor ) के जरिए रिमोट से चलने वाली सरकार चलाना चाहते थे। मोदी ने पिछले 10 साल में भारत के युवाओं को कुछ नहीं दिया। क्या आप उस व्यक्ति पर विश्वास कर सकते हैं जो 10 साल में आपकी समृद्धि वापस नहीं ला सकता।   वो भला प्रदेश के लिए आगे क्या करेगा ?

ये खबर भी पढ़िए...राज्यसभा में विपक्षी सांसदों पर भड़क उठे खरगे , सभापति के साथ हुई तीखी नोंकझोंक

thesootr links

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Mallikarjun Kharge कांग्रेस बीजेपी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मल्लिकार्जुन खरगे जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव देश दुनिया न्यूज खरगे तबीयत बिगड़ी