जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव ( Jammu and Kashmir assembly elections ) प्रचार के लिए कठुआ पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ( Mallikarjun Kharge ) की मंच पर भाषण देते हुए तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उनके भाषण को बीच में रोका गया और पार्टी नेताओं ने उनका हाथ पकड़कर कुर्सी पर बैठाया। पार्टी नेताओं ने बताया कि अब उनकी हालत स्थिर है और डॉक्टरों को उनका चेकअप करने के लिए बुलाया गया है।
जम्मू कश्मीर के कठुआ में रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक बिगड़ी तबियत, संबोधन करते अचानक से स्टेज पर हुए बेहोश
— TheSootr (@TheSootr) September 29, 2024
➡तबियत खराब होने की पूरी पुष्टि अभी नहीं हुई है, डॉक्टर की टीम और एंबुलेंस मौके पर मौजूद।#JammuKashmirAssemblyElection #JammuKashmir… pic.twitter.com/NWmLuTThJ8
बेचैनी और चक्कर आने के बाद बिगड़ी तबीयत
कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर ( Ghulam Ahmed Mir ) ने मीडिया को बताया, वह जसरोटा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्हें बेचैनी और चक्कर आने लगा। उनके सहयोगियों ने उन्हें कुर्सी पर बैठाने में मदद की। अहमद मीर के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष की हालत स्थिर है। खरगे विधानसभा चुनावों में अपने पार्टी उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के लिए एक रैली को संबोधित करने के लिए जसरोटा गए थे।
डॉक्टर्स ने किया इलाज
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के उपाध्यक्ष रवींद्र शर्मा ( Ravindra Sharma ) ने बताया कि खड़गे को चक्कर आ गया था। उन्हें एक कमरे में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों को जांच के लिए बुलाया गया।
ये खबर भी पढ़िए...जम्मू कश्मीर में लगे नसरल्लाह के समर्थन में नारे, महबूबा ने हसन को बताया शहीद
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बोला केंद्र सरकार पर हमला
मंच से अपने भाषण के दौरान खरगे ने कहा, केंद्र सरकार कभी चुनाव नहीं कराना चाहती थी। अगर वे चाहते तो एक-दो साल के भीतर ऐसा कर लेते। बीजेपी वाले उपराज्यपाल ( Lieutenant Governor ) के जरिए रिमोट से चलने वाली सरकार चलाना चाहते थे। मोदी ने पिछले 10 साल में भारत के युवाओं को कुछ नहीं दिया। क्या आप उस व्यक्ति पर विश्वास कर सकते हैं जो 10 साल में आपकी समृद्धि वापस नहीं ला सकता। वो भला प्रदेश के लिए आगे क्या करेगा ?
ये खबर भी पढ़िए...राज्यसभा में विपक्षी सांसदों पर भड़क उठे खरगे , सभापति के साथ हुई तीखी नोंकझोंक
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें