Bhopal : सोशल मीडिया पर एक खबर चल रही है कि बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ( amitabh bachchan ) की सास इंदिरा भादुड़ी का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि इंदिरा भादुड़ी पिछले कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार थीं और चिकित्सकों की निगरानी में थीं। साथ ही उनके निधन की खबर से परिवार और उनके करीबी गहरे शोक में हैं। लेकिन क्या सच में अमिताभ बच्चन की सास का निधन हो गया है....
क्या है इस खबर का सच...
बॉलीवुड अभिनेत्री और सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी ( indira bhaduri ) पूरी तरह स्वस्थ हैं। बुधवार को उनकी केयरटेकर बबली ने बताया कि वे ठीक हैं। और अभी घर पर हैं। उन्हें कोई परेशानी नहीं है। वे अभी आराम कर रही हैं। अभिषेक बच्चन और जया बच्चन के भोपाल पहुंचने पर इंदिरा भादुड़ी के निधन को लेकर अफवाहें उड़ने लगी थीं।
ये खबर भी पढ़ें...
भोपाल में हुई थी अमिताभ और जया भादुड़ी की शादी
अमिताभ बच्चन के ससुर थे दिग्गज पत्रकार, शोले से है खास कनेक्शन
बिहार से है गहरा नाता
शादी से पहले इंदिरा भादुड़ी का नाम इंदिरा गोस्वामी था। उन्होंने पटना में ही पढ़ाई की। इंदिरा की शादी पत्रकार और लेखक तरुण कुमार भादुड़ी से हुई थी। तरुण कुमार भादुड़ी उस समय भोपाल में अंग्रेजी अखबार 'स्टेट्समैन' के संवाददाता थे। इंदिरा भादुड़ी और तरुण कुमार की तीन बेटियों में जया भादुड़ी सबसे बड़ी हैं।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें