भोपाल में हुई थी अमिताभ और जया भादुड़ी की शादी

भोपाल में जया बच्चन का घर आज भी श्यामला हिल्स इलाके में स्थित है, जहां उनकी मां इंदिरा भादुड़ी रहती हैं। जया और अमिताभ की शादी के बाद भोपाल में ही रिसेप्शन हुआ था।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-10-23T154507.758
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और जया बच्चन का रिश्ता ना सिर्फ फिल्मी जगत में बल्कि भोपाल से भी गहराई से जुड़ा हुआ है। जया बच्चन को पहले जया भादुड़ी के नाम से जाना जाता था। उनका जन्म जबलपुर में एक बंगाली हिंदू परिवार में हुआ था। उनके पिता तरुण कुमार भादुड़ी एक प्रसिद्ध लेखक और पत्रकार थे, जो बाद में भोपाल में बस गए। जया बच्चन की प्रारंभिक शिक्षा भोपाल के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुई, जहां वे हेड गर्ल भी थीं। भोपाल से ही उनका एनसीसी से जुड़ाव भी शुरू हुआ और उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर कैडेट पुरस्कार भी जीता।

अमिताभ बच्चन की सास इंदिरा भादुड़ी का निधन, बच्चन परिवार भोपाल पहुंचा

जया और अमिताभ का प्रेम और शादी

महज 15 साल की उम्र में जया भादुड़ी ने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। बॉलीवुड में उनके काम से प्रभावित होकर अमिताभ बच्चन उनसे मिले। उनकी मुलाकात 'गुड्डी' फिल्म के समय हुई, जिसमें जया भादुड़ी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। 1973 में अमिताभ और जया की शादी भोपाल में हुई, और यही से अमिताभ का भोपाल से ससुराल का रिश्ता शुरू हुआ।

ऐसा है भोपाल से अमिताभ का जुड़ाव

भोपाल में जया बच्चन का घर आज भी श्यामला हिल्स इलाके में स्थित है, जहां उनकी मां इंदिरा भादुड़ी रहती थीं। जया और अमिताभ की शादी के बाद भोपाल में ही रिसेप्शन हुआ था। आज भी जया बच्चन हर साल दुर्गा पूजा के अवसर पर भोपाल आती हैं और अपने परिवार से मिलती हैं।

फिल्मी करियर में जया का योगदान

जया बच्चन ने 'गुड्डी', 'अभिमान', 'शोले', 'चुपके चुपके', और 'कभी खुशी कभी गम' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी का प्रदर्शन किया है। उन्होंने फिल्म 'शहंशाह' की कहानी भी लिखी थी, जिसमें अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में थे।

82 साल के हुए बिग बी, अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर जानें उनकी टॉप फिल्में

सम्मान और पुरस्कार

अपने फिल्मी करियर में जया बच्चन को नौ बार फिल्मफेयर पुरस्कार और 1992 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया है। उन्हें IIFA अवार्ड से भी तीन बार नवाजा जा चुका है।

जबलपुर में हुआ जन्म हुआ था जया का 

जया बच्चन का जन्म जबलपुर में हुआ था, लेकिन उनका बचपन भोपाल में बीता। अमिताभ बच्चन से शादी के बाद भी उनका भोपाल से गहरा रिश्ता बना रहा। आज भी जया की मां इंदिरा भादुड़ी भोपाल के श्यामला हिल्स इलाके में रहती हैं।  

FAQ

जया बच्चन का जन्म कहाँ हुआ था ?
जया बच्चन का जन्म जबलपुर, मध्य प्रदेश में हुआ था।
अमिताभ बच्चन का भोपाल से क्या संबंध है ?
अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन का परिवार भोपाल में रहता है, जिससे उनका ससुराल भोपाल से जुड़ा है।
जया बच्चन की प्रारंभिक शिक्षा कहाँ हुई ?
जया बच्चन की प्रारंभिक शिक्षा भोपाल के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में हुई थी।
अमिताभ और जया की शादी कहाँ हुई थी ?
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी भोपाल में हुई थी।
जया बच्चन ने बॉलीवुड में किन फिल्मों में काम किया है ?
जया बच्चन ने 'गुड्डी', 'अभिमान', 'शोले', 'चुपके चुपके', और 'कभी खुशी कभी गम' जैसी फिल्मों में काम किया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

jaya bachchan अमिताभ बच्चन मध्य प्रदेश जया बच्चन Jaya Bachchan News एमपी हिंदी न्यूज नेशनल हिंदी न्यूज देश दुनिया न्यूज इंदिरा भादुड़ी