सब गोलमाल है! सरकारी चपरासी का निधन, नौकरी मांगने पहुंची 3 महिलाएं, तीनों ने पेश किए शादी के दस्तावेज

संतोष कुमार की पहली पत्नी और कानूनी तौर पर पत्नी कौन है, इसकी गहराई से जांच की जा रही है। सिंचाई विभाग के माताटीला खंड में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात रहे संतोष कुमार की फरवरी में कैंसर से मृत्यु हो गई थी। 

author-image
Pratibha ranaa
New Update
चपरासी की मौत, नौकरी मांगने पहुंची 3 पत्नियां
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

यूपी के झांसी जिले से एक हैरान- परेशान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक विभाग में अपने पति की नौकरी मांगने के लिए तीन महिलाएं ऑफिस पहुंच गईं। सभी खुद को एक ही व्यक्ति की पत्नियां बताने लगी। ऐसा मामला देखकर विभाग के अफसरों का माथा खनक गया। 

चपरासी की मौत, नौकरी मांगने पहुंची 3 पत्नियां

जानकारी के मुताबिक संतोष कुमार माताटीला सिंचाई खंड में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात थे। 6 फरवरी को कैंसर की वजह से उनका निधन हो गया था। पति की मौत के बाद तालबेहट में रहने वाली क्रांति वंशकार ने खुद को संतोष की पत्नी बताते हुए अनुकंपा नौकरी के लिए आवेदन किया। उसने संतोष के मृत्यु प्रमाण पत्र, वारिसयान समेत अन्य दस्तावेज अफसरों को सौंपे। थोड़े दिनों बाद भोपाल में रहने वाली सुनीता वर्मा भी झांसी ऑफिस आ गई। उसने खुद को संतोष की पत्नी बताते हुए नौकरी की मांग की।  सुनीता ने अफसरों को शादी के कार्ड, फोटो समेत अन्य दस्तावेज दिए। दो पत्नियों के कागजात देखकर अफसरों के होश उड़ गए।  

ये खबर भी पढ़िए...पातालकोट एक्सप्रेस 11 से 29 सितंबर तक कैंसिल, झांसी स्टेशन पर चल रहा मेंटेनेंस का काम, पेंचव्हेली भी दो दिन रहेगी रद्द

तीन महिलाओं के दावों से विभाग में हड़कंप 

अफसर अभी दोनों महिलाओं को कागजात के मामले की जांच कर ही रहे थे कि तालबेहट निवासी राजो भी माताटीला झांसी ऑफिस  पहुंची गई। उसने खुद को संतोष की पहली पत्नी बताते हुए नौकरी की गुहार लगाई। उसने भी अफसरों को सारे दस्तावेज उपलब्ध करवाए। वहीं अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच कराई जा रही है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि कानूनी तौर पर संतोष की पत्नी कौन है।

बता दें, संतोष की नौकरी 1996 में लगी थी। अपने लगभग 23 वर्ष के कार्यकाल में वह सिंचाई विभाग के कई खंड में तैनात रहे। 

ये खबर भी पढ़िए...झांसी में पबजी एडिक्ट ने की माता-पिता की हत्या, गेम खेलने से रोकने पर पिता से अक्सर लड़ता था आरोपी, जो किया उसका अफसोस भी नहीं

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

झांसी में तीन पत्नियों का दावा सरकारी चपरासी संतोष कुमार झांसी न्यूज
Advertisment