/sootr/media/media_files/Go5d9dZPW7Zc6ec8f6n1.jpg)
यूपी के झांसी जिले से एक हैरान- परेशान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक विभाग में अपने पति की नौकरी मांगने के लिए तीन महिलाएं ऑफिस पहुंच गईं। सभी खुद को एक ही व्यक्ति की पत्नियां बताने लगी। ऐसा मामला देखकर विभाग के अफसरों का माथा खनक गया।
चपरासी की मौत, नौकरी मांगने पहुंची 3 पत्नियां
जानकारी के मुताबिक संतोष कुमार माताटीला सिंचाई खंड में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात थे। 6 फरवरी को कैंसर की वजह से उनका निधन हो गया था। पति की मौत के बाद तालबेहट में रहने वाली क्रांति वंशकार ने खुद को संतोष की पत्नी बताते हुए अनुकंपा नौकरी के लिए आवेदन किया। उसने संतोष के मृत्यु प्रमाण पत्र, वारिसयान समेत अन्य दस्तावेज अफसरों को सौंपे। थोड़े दिनों बाद भोपाल में रहने वाली सुनीता वर्मा भी झांसी ऑफिस आ गई। उसने खुद को संतोष की पत्नी बताते हुए नौकरी की मांग की। सुनीता ने अफसरों को शादी के कार्ड, फोटो समेत अन्य दस्तावेज दिए। दो पत्नियों के कागजात देखकर अफसरों के होश उड़ गए।
तीन महिलाओं के दावों से विभाग में हड़कंप
अफसर अभी दोनों महिलाओं को कागजात के मामले की जांच कर ही रहे थे कि तालबेहट निवासी राजो भी माताटीला झांसी ऑफिस पहुंची गई। उसने खुद को संतोष की पहली पत्नी बताते हुए नौकरी की गुहार लगाई। उसने भी अफसरों को सारे दस्तावेज उपलब्ध करवाए। वहीं अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच कराई जा रही है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि कानूनी तौर पर संतोष की पत्नी कौन है।
बता दें, संतोष की नौकरी 1996 में लगी थी। अपने लगभग 23 वर्ष के कार्यकाल में वह सिंचाई विभाग के कई खंड में तैनात रहे।