यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर देशद्रोह का आरोप: मिलेगी फांसी की सजा!, क्या कहता है कानून

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी का आरोप लगा है। देशद्रोह साबित होने पर ज्योति को कड़ी सजा हो सकती है।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
jyoti-malhotra-treason

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (Inter-Services Intelligence) के लिए जासूसी करने का गंभीर आरोप लगा है। दावा किया गया है कि उसने ट्रैवल व्लॉगिंग के बहाने से संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी एजेंटों को दी। 2023 में उसने पाकिस्तान का वीजा लेकर वहां कई बार गई और आईएसआई के एजेंटों से मिली।

ज्योति और पाकिस्तानी एजेंटों की दोस्ती

ज्योति की मुलाकात पाकिस्तान के दिल्ली दूतावास में एक कर्मचारी, दानिश उर रहीम से हुई। दोनों ने दोस्ती की और बाद में दानिश ने ज्योति को आईएसआई एजेंटों से भी मिलवाया। साथ ही दोनों इंडोनेशिया की यात्रा पर भी गए।

ये खबर भी पढ़ें...

ज्योति मल्होत्रा जासूसी मामला : पाक और कश्मीर दौरा व ऑपरेशन सिंदूर में भी पाक एजेंट से संपर्क

ISI के प्रभाव में आई ज्योति?

ज्योति के सोशल मीडिया पोस्ट्स और वीडियो से पता चलता है कि वह लगातार पाकिस्तान की छवि सकारात्मक दिखाने में लगी थी और भारत की कमियों को उजागर करके देश में नकारात्मक भावना फैलाना चाहती थी। सुरक्षा एजेंसियों को पहले से ही ज्योति पर शक था।

कपिल जैन की चेतावनी का वायरल पोस्ट

साल 2014 में कपिल जैन ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को टैग कर ज्योति की गतिविधियों पर नजर रखने को कहा था। उन्होंने बताया था कि ज्योति पाकिस्तान और कश्मीर के संदिग्ध इलाकों में जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें...

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा कैसे बनी भारत की जासूस, पाकिस्तान का ये अधिकारी उठाता था पूरा खर्च

FIR में दर्ज मुख्य आरोप...

  • अफिशियल सीक्रेट्स एक्ट (Official Secrets Act): धारा 3 और 5 के तहत आरोप।
  • भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) की धारा 152: देशद्रोह और जासूसी के लिए।

ज्योति मल्होत्रा को हो सकती है ये सजा...

ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट की धारा 3 और 5

  • धारा 3: 14 साल तक की सजा।
  • धारा 5: 3 साल की सजा या जुर्माना या दोनों।

ये खबर भी पढ़ें...

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर देशद्रोह का आरोप: मिलेगी फांसी की सजा!, क्या कहता है कानून

भारतीय दंड संहिता की धारा 152

  • कम से कम 7 साल और अधिकतम उम्रकैद तक सजा।
  • जुर्माना भी लग सकता है।

फॉरेंसिक जांच से खुलेंगे और राज

ज्योति के लैपटॉप और फोन की जांच में कई संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं। फॉरेंसिक रिपोर्ट से और तथ्य सामने आने की उम्मीद है जो कोर्ट में सबूत के रूप में काम आएंगे।

ये खबर भी पढ़ें...

13 साल की रेप पीड़िता ने दिया बच्ची को जन्म, हाईकोर्ट ने दी थी अबॉर्शन की अनुमति

ज्योति को हो सकती है उम्रकैद या फांसी

ज्योति मल्होत्रा पर लगे आरोप बेहद गंभीर हैं। अगर आरोप साबित होते हैं तो उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी, जो उम्रकैद या फांसी तक हो सकती है। देश की सुरक्षा और राष्ट्रीय एकता के लिए ऐसे मामलों में सख्ती जरूरी है।

फांसी की सजा यूट्यूबर आईएसआई एजेंट देशद्रोह ज्योति मल्होत्रा