कानपुर की रतन प्लेनेट हाईराइज सोसाइटी में एक गंभीर पार्किंग विवाद ने भयानक रूप ले लिया। इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट विभाग के डिप्टी डायरेक्टर क्षितिज मिश्रा ने सोसाइटी के सचिव आरएस यादव पर न केवल हाथ उठाया, बल्कि अपनी बेरहमी का ऐसा नमूना दिखाया जिसे देखकर कोई भी दंग रह जाए। विवाद के दौरान क्षितिज मिश्रा ने सचिव को थप्पड़ मारे, और फिर गुस्से में आकर अपने दांतों से उनकी नाक काट डाली। यह पूरी घटना सोसाइटी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
पीड़ित सचिव की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। हालांकि उनकी नाक गंभीर रूप से घायल हुई है और दिल्ली में प्लास्टिक सर्जरी के लिए उनका ऑपरेशन किया जाना है। घटना के बाद आरोपी की तबीयत बिगडऩे का हवाला देकर उसे पुलिस ने थाने से छोड़ दिया और अब वह अस्पताल में भर्ती है।
खबर यह भी : NEET परीक्षा विवाद पर शिक्षा मंत्री Dharmendra Pradhan का बयान
बेटी ने सुनाई दर्दनाक घटना की पूरी कहानी
सोसाइटी सचिव आरएस यादव की बेटी ने अपनी भावुकता में आकर बताया कि कैसे डिप्टी डायरेक्टर क्षितिज मिश्रा ने फोन पर उनकी कार के बारे में कहा कि मेरी पार्किंग में किसी और की गाड़ी खड़ी है। जब उनके पिता ने स्पष्ट किया कि गाड़ी उनकी नहीं है, तो वह गुस्से में आ गए और पिता को बाहर बुला लिया।
बाहर आते ही उन्होंने थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। सचिव ने समझाने की कोशिश की, लेकिन गुस्से में आकर उन्होंने उनकी गर्दन पकडक़र दांतों से नाक काट दी। नाक पूरी तरह अलग हो गई। पिता खून से लथपथ थे और दर्द से चिल्ला रहे थे, लेकिन आसपास कोई मदद के लिए नहीं आया। आरोपी अपराध स्थल से आराम से चला गया।
खबर यह भी : जबलपुर के पाटन में पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष और उनके बेटे की जमकर हुई धुनाई, पार्किंग विवाद को लेकर दोनों तरफ से की गई मारपीट
सीसीटीवी फुटेज में दिखी पुलिसकर्मी की बर्बरता
सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे ने पूरी घटना रिकॉर्ड कर ली। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डिप्टी डायरेक्टर क्षितिज मिश्रा सचिव को थप्पड़ मार रहे हैं और फिर उनकी गर्दन पकडक़र नाक पर दांत गढ़ा रहे हैं। नाक कटते ही सचिव दर्द से चीखते हुए घर की तरफ भागते हैं। इसी दौरान उनके शरीर से खून बहता रहा। घटना के तुरंत बाद सचिव को रीजेंसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने नाक जोडऩे से मना कर दिया। उनकी स्थिति बिगडऩे पर परिजन दिल्ली के प्लास्टिक सर्जरी केंद्र ले जाने की तैयारी कर रहे हैं।
खबर यह भी : मामूली विवाद में पति ने पत्नी की नाक काटी, गंभीर हालत में महिला को किया गया इंदौर रेफर
पुलिस की लचर कार्रवाई, आरोपी को छोड़ा गया
पीड़ित परिवार ने पुलिस से न्याय की उम्मीद की थी, लेकिन आरोपी को थाने लाने के बाद भी छोड़ा गया। थाना बिठूर में मामला दर्ज हुआ, लेकिन आरोपी की तबीयत बिगडऩे का हवाला देकर उसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया।
कानपुर के एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि आरोपी और सचिव के बीच पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। घटना की जांच जारी है और आरोपी के स्वस्थ होते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
खबर यह भी : इंदौर में बोले जस्टिस विवेक रूसिया, विवाद में मध्यस्थता प्रक्रिया को लेकर जागरुक हों लोग
डिप्टी डायरेक्टर क्षितिज मिश्रा कौन हैं?
क्षितिज मिश्रा केंद्र सरकार के अधीन इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट विभाग के डिप्टी डायरेक्टर हैं और लंबे समय से रतन प्लेनेट सोसाइटी के निवासी हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि वह पहले भी सोसाइटी के अन्य सदस्यों के साथ दबंगाना व्यवहार करते रहे हैं। पार्किंग को लेकर पहले भी उनके खिलाफ विवाद हो चुका है।
केंद्र सरकार (central government) के नए नियम | 000- MP News | MP | up | Uttar Pradesh | देश