डीजीपी रामचंद्र राव ने बंद केबिन में रची रासलीला, पुलिस विभाग में मचा हंगामा, हुए सस्पेंड

कर्नाटक के डीजीपी के. रामचंद्र राव को एक कथित आपत्तिजनक वीडियो मामले में निलंबित कर दिया गया है। राव ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। सरकार ने मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
dgp ramachandra rao suspended controversy
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News In Short

  • डीजीपी रामचंद्र राव को वायरल आपत्तिजनक वीडियो के कारण सस्पेंड किया गया है।

  • कथित वीडियो में राव महिला के साथ अश्लील हरकत करते नजर आ रहे हैं।

  • बताया जा रहा है कि यह वीडियो उनके कार्यालय के सीसीटीवी कैमरे के जरिए एक साल पहले रिकॉर्ड हुआ था।

  • राव ने आरोपों को खारिज करते हुए इस वीडियो को फर्जी बताया है।

  • कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मामले की जांच का आदेश दिया है।

News In Detail

Karnataka. कर्नाटक के डीजीपी और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव को सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक कथित आपत्तिजनक वीडियो के बाद की गई है। रामचंद्र राव कर्नाटक में डीजीपी (सिविल राइट्स एन्फोर्समेंट) के पद पर तैनात थे।

सोमवार, 19 जनवरी को कई वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिनमें रामचंद्र राव कथित तौर पर अलग-अलग महिलाओं के साथ आपत्तिजनक हरकत करते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आते ही प्रशासन और राजनीति में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने राव को तुरंत निलंबित कर दिया है।

जानें क्या है वायरल वीडियो में...

वीडियो में कथित तौर पर डीजीपी रामचंद्र राव को अलग-अलग महिलाओं के साथ आपत्तिजनक हरकतें करते देखे जा सकता है। एक वीडियो में वह वर्दी पहनकर अपनी कुर्सी पर बैठे हुए हैं, और उस वीडियो में वह महिला के साथ गलत हरकतें करते नजर आ रहे है।

दूसरे वीडियो में वह सूट पहने हुए थे, और उनके कैबिन में तिरंगा और पुलिस का प्रतीक चिन्ह साफ-साफ दिखाई दे रहा है।

जानें कैसे रिकॉर्ड हुआ वीडियो

सूत्रों के मुताबिक, यह वीडियो कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए रिकॉर्ड हुआ है। यह वीडियो करीब एक साल पुराना बताया जा रहा है। हालांकि, यह अभी तक साफ नहीं है कि ये वीडियो अब क्यों जारी किए गए हैं।

डीजीपी राव ने सभी आरोपों को किया खारिज

वीडियो वायरल होने के बाद राव ने कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर से मिलने की कोशिश की, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई।

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं पूरी तरह हैरान हूं। ये वीडियो मनगढ़ंत हैं, मेरा इनसे कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि आजकल किसी का भी फर्जी वीडियो बनाया जा सकता है। यह उनकी छवि खराब करने की साजिश हो सकती है।

कर्नाटक के सीएम ने दिए जांच के आदेश

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने विवाद को गंभीरता से लिया है। उन्होंने सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि हम इस मामले की जांच कराएंगे। मुझे इसकी जानकारी आज (20 जनवरी) सुबह मिली। वह चाहे किसी भी पद पर हों, कानून से ऊपर कोई नहीं है। हम जांच करेंगे और फिर आगे की कार्रवाई करेंगे।

पहले भी लग चुके हैं आरोप

राव पर 2014 में भ्रष्टाचार का आरोप लगा था। आरोप के मुताबिक, उन्होंने एक प्राइवेट बस रोककर केरल के व्यापारियों से पैसे लूटे थे। व्यापारियों का कहना था कि राव ने एक बिजनेसमैन के साथ मिलकर रुपए लूटे थे। पुलिस ने दावा किया कि 20 लाख रुपए जब्त किए गए थे। वहीं, व्यापारियों ने कहा कि कुल जब्त रकम 2.27 करोड़ रुपए थी।

डीजीपी राव की बेटी रान्या जेल में

रामचंद्र राव से जुड़ा हालिया विवाद मार्च 2025 का है। उनकी बेटी रान्या राव को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया था। राजस्व खुफिया निदेशालय ने आरोप लगाया कि रान्या 14.2 किलोग्राम सोना लेकर आई थीं। यह सोना लगभग 12.56 करोड़ रुपए का था।

जांचकर्ताओं का कहना है कि सामान्य जांच को नजरअंदाज किया गया था। उनके कार्यालय में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल ने मदद की थी। यह कांस्टेबल कथित तौर पर डीजीपी के कार्यालय से जुड़े थे। इससे प्रभाव के दुरुपयोग के सवाल उठे थे। रान्या राव अभी जेल में हैं।

Sootr Knowledge

कौन हैं डीजीपी रामचंद्र राव

रामचंद्र राव कर्नाटक कैडर के 1993 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। आंध्र प्रदेश के रहने वाले राव ने नगरम के श्री वेलागापुडी रामकृष्णा मेमोरियल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास पीएचडी डिग्री भी है।

ये खबर भी पढ़िए...

अपर्णा यादव की लव स्टोरी का The End, इमेल से प्रपोजल, तो इंस्टाग्राम पर तलाक

माता-पिता का ध्यान नहीं रखा तो कटेगी 10% सैलरी, तेलंगाना सरकार ला रही नया कानून

प्रयागराज माघ मेला: पुलिस ने अविमुक्तेश्वरानंद की पालकी को रोका, धरने पर बैठे शंकराचार्य

गाजा बोर्ड ऑफ पीस के लिए पीएम मोदी को डोनाल्ड ट्रंप का निमंत्रण

कर्नाटक कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया सिद्धारमैया डीजीपी रामचंद्र राव
Advertisment