karnataka : एक मां अपने बच्चे को 9 महीने तक अपनी कोख में रखती है। दुनिया में मां से ज्यादा बच्चे का ख्याल कोई नहीं रख सकता। मां अपने बच्चे के लिए हर दर्द सहती है, लेकिन कभी बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचने देती। कर्नाटक के रामनगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे कि एक मां अपने दुधमुंहे बच्चे के साथ ऐसा भी कर सकती है...
नवजात को 1.5 लाख में बेचा
कर्नाटक के रामनगर में एक महिला ने अपने पति का कर्ज चुकाने के लिए अपने बच्चे को बेच दिया। मामला तब सामने आया जब महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसका बेटा लापता है। पति ने अपनी पत्नी पर शक जताया था, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। महिला ने अपने 30 दिन के नवजात को 1.5 लाख रुपए में बेच दिया। फिलहाल पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। महिला के दो सहयोगियों और खरीदार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
कुछ दिन पहले दिया सुझाव
पिता का कहना है कि मेरे ऊपर तीन लाख रुपए से अधिक का कर्ज है। मेरी पत्नी ने कुछ दिन पहले मुझे सुझाव दिया था कि हम अपने नवजात शिशु को किसी निःसंतान दंपत्ति को बेचकर कर्ज चुकाने के लिए पैसे ले सकते हैं, लेकिन मैंने साफ मना कर दिया। उससे कहा कि वह ऐसा कभी न सोचे।
ये खबर भी पढ़ें...
अरशद ने 14 की उम्र में पेरेंट्स को खोया, पूरा बचपन हॉस्टल में गुजारा,17 साल के थे तो घर-घर जाकर लिपस्टिक और नेल पॉलिश बेचा करते थे
Indore.पति को शक था, पत्नी के गर्भ में पल रहा बच्चा मेरा नहीं, 5.50 लाख में बेचा
पति ने कराई एफआईआर
पुलिस ने बच्चे को बचाकर मांड्या के बाल कल्याण गृह में भेज दिया गया है। महिला के पति ने को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका नवजात बेटा घर से गायब है। उसे अपनी पत्नी की मिलीभगत से कुछ गड़बड़ होने का संदेह है। पति-पत्नी दोनों दिहाड़ी मजदूरी करते हैं और उनके पांच बच्चे हैं। कम आय के कारण दंपत्ति को घर चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
बच्चे के पिता ने पुलिस से कहा कि 5 दिसंबर की शाम को मैं काम से घर लौटा तो पाया कि मेरा बेटा गायब है। जब मैंने पूछताछ की तो मेरी पत्नी ने बताया कि उसे कुछ स्वास्थ्य समस्या है और उसने उसे एक रिश्तेदार के साथ डॉक्टर के पास भेजा है। इस पर विश्वास करके मैंने खाना खाया और सो गया। अगली सुबह मैं काम पर चला गया और रात को वापस लौटा, लेकिन मेरे बेटे का फिर कोई पता नहीं चला और मेरी पत्नी ने वही बात दोहराई जो उसने पहले कही थी, लेकिन इस बार मुझे शक हुआ।
बेंगलुरु में बेंचा बच्चे को
बच्चे के पिता ने पुलिस को बताया कि जब मुझे संदेह हुआ तो मैंने अपनी पत्नी से उस डॉक्टर या रिश्तेदार का नंबर मांगा, जिसके पास मेरा बेटा था, लेकिन उसने मना कर दिया। इससे हमारे बीच हाथापाई हुई। शिकायत के बाद महिला पुलिस बच्चे की मां से मिलने गई। रिपोर्ट के मुताबिक, एक जांच अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने यह कहकर गुमराह करने की कोशिश की कि बच्चा उसके रिश्तेदार के पास है। हालांकि, इसके बाद महिला ने कबूल किया कि उसने अपना बच्चा बेंगलुरु में एक अकेली महिला को 1.5 लाख रुपए में बेच दिया है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें